google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 RGHS पंजीयन की प्रक्रिया, आवेदन में सुधार एवं ई-कार्ड डाउनलोड करना RGHS Registration, Editing Application and E-Card Download

RGHS पंजीयन की प्रक्रिया, आवेदन में सुधार एवं ई-कार्ड डाउनलोड करना RGHS Registration, Editing Application and E-Card Download

RGHS पंजीयन की प्रक्रिया, आवेदन में सुधार एवं ई-कार्ड डाउनलोड करना 

RGHS Registration, Editing Application and E-Card Download



राजस्थान राज्य सरकार द्वारा राज्य के कार्मिकों एवं पेंशनर तथा फैमिली पेंशनर के आश्रितों को राजकीय एवं चयनित निजी अस्पतालों में कैशलेश उपचार प्रदान करने के लिए
 राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) शुरू की गयी है. राज्य सरकार के कार्मिक एवं पेंशनर (फैमिली पेंशनर भी) इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन द्वारा पंजीयन करके इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे.

तो आइये जानते हैं इस योजना के बारे में संपूर्ण प्रक्रियाएं : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर कैशलेश चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के बारे में...

योजना की शुरुआत एवं कवर अवधि :

इस योजना की शुरुआत 1 अप्रेल 2021 से की गयी है तथा इस योजना को जब तक किसी अन्य योजना के साथ विलेय / मर्ज / रिप्लेस / समाप्त नहीं किया जाता; तब तक के लिए लागू रहेगी.

योजना में पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज :

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास जनाधार नंबर होना आवश्यक है. यदि आपके पास जनाधार नंबर नहीं है तो आप सबसे पहले जनाधार के लिए स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन करें. 

जनाधार के अलावा आपके पास कार्मिक आईडी (एम्प्लोयी आईडी)  अथवा पेंशनर के संबंध में PPO नंबर होने चाहिए.

RGHS में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया :


इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदनकर्ता की
SSO ID बनी हुई होनी चाहिए.  राज्य-कर्मचारी के लिए एम्प्लोयी आईडी तथा पेंशनर या फैमिली पेंशनर के लिए  एम्प्लोयी आईडी अथवा सिटीजन ID होनी चाहिए. 
  • सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाकर लॉग इन करें.
  • राज्य कर्मचारी Govt. Apps में तथा पेंशनर या फैमिली पेंशनर Citizen Apps पर क्लिक करें तथा "Other Active Apps" में RGHS को सर्च करें तथा इस पर क्लिक करें.
  • अब RGHS पोर्टल खुल जाएगा. 
  • अब आप यहाँ रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ पर आपसे पूछा जाएगा "Do you have Janadhaar ID" यदि आपका जनाधार बना हुआ है तो "Yes" अन्यथा "No" पर क्लिक करें. 
  • No पर क्लिक करने के बाद नीचे एक लिंक प्रदर्शित होगा जिस पर क्लिक करके आप नए जनाधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहाँ क्लिक करके नए जनाधार के आवेदन की प्रक्रिया जानें 
  • "Yes" पर क्लिक करने के बाद नीचे एक बॉक्स प्रदर्शित होगा जिसमें आप अपनी जनाधार संख्या अथवा रसीद संख्या लिखें तथा सबमिट / continue बटन पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ पर आपके परिवार का विवरण दिखाई देगा.
  • यदि आपके जनाधार में किसी व्यक्ति का नाम जोड़ना अथवा घटाना है तो आप परिवार की डिटेल्स के नीचे "Add / Delete Member" पर क्लिक करें.
  • यदि परिवार का विवरण सही है तो सूची में से उस व्यक्ति के नाम के आगे रेडियो बटन 🔘 पर क्लिक कीजिए तथा सारणी के नीचे Continue बटन पर क्लिक कीजिए.
  • अब आपको नीचे एक टेबल दिखाई देगी जिसमें चयन किये गए व्यक्ति का नाम होगा.
  • इस व्यक्ति को वेरीफाई करने के लिए आपको कार्मिक / पेंशनर की श्रेणी का चयन करना होगा तथा  एम्प्लोयी आईडी / PPO नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा.
  • Verify बटन पर क्लिक करने के पश्चात् एक सारणी प्रदर्शित होगी जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण कार्मिक / पेंशनर / फैमिली पेंशनर के संबंध में दर्ज करना होगा.
  • यहाँ पर केवल RGHS योजना में परिवार की परिभाषा में सम्मिलित किए गए सदस्य के विकल्प ही प्राप्त होंगे. अत: जिस सदस्य पर प्रदर्शित संबंध का विकल्प लागू नहीं होता है, उसे खाली छोड़ दें.
  • परिवार में अन्य भी कोइ कार्मिक अथवा पेंशनर है तो उनके नाम के आगे संबंधित कॉलम में बॉक्स पर क्लिक करें
  • प्रत्येक सदस्य का ब्लड ग्रुप आवश्यक रूप से भरे.
  • कार्मिक / पेंशनर की रिटायरमेंट डेट भी आवश्यक रूप से भरें 
  • अब नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
  • नीचे सत्यापन के बॉक्स  पर क्लिक करें.
  • अब Submit बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूर्ण कर ले.

 अपना RGHS रजिस्ट्रेशन देखें :


RGHS
पोर्टल पर आवेदन को देखने के लिए टैब प्रारंभ कर दिया गया है. SSO लॉग इन करके RGHS पोर्टल पर जाएँ तथा वहां प्रदर्शित "View Registration Details" बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा किये गए RGHS आवेदन में पात्र व्यक्तियों की सूची प्रदर्शित हो जायेगी. केवल इस सूची में प्रदर्शित सदस्य ही स्वास्थ्य बीमा / कैशलेस उपचार के लिए पात्र होंगे.

RGHS को Edit कैसे करें ?


यदि
RGHS के लिए आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गयी है तो हम इसे Edit ऑप्शन के माध्यम से सुधार सकते हैं. 

  • इसके लिए SSO लॉग इन उपरान्त RGHS पोर्टल पर जायेंगे. 
  • यहाँ प्रदर्शित विभिन्न टैब में से चित्र में दिखाए अनुसार Edit Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • अब जो विंडो खुलेगी उसमें सबसे ऊपर कार्मिक की डिटेल दिखाई देगी. तथा 
  • उसके नीचे कार्मिक / पेंशनर सहित समस्त सदस्यों का विवरण प्रदर्शित होगा.
  • यहाँ से हम निम्नलिखित डिटेल्स एडिट कर सकेंगे ==

कार्मिक का ब्लड ग्रुप एवं सेवानिवृत्ति तिथि अपडेट करना 

सदस्य की गलत डिटेल्स को सही करना 

कार्मिक अब सेवानिवृत्त हो गया है तो क्या करें ?

सदस्य जोड़ना घटाना 

मुखिया से संबंध संशोधित करना

  • संशोधन के पश्चात् Continue बटन पर क्लिक करें.
  • नीचे सत्यापन के बॉक्स  पर क्लिक करें.
  • अब Submit बटन पर क्लिक करें.
  • अब एक पॉप-अप उभरेगा "क्या आप सबमिट करना चाहते हैं?"
  • इसमें आप "Yes" पर क्लिक कर दें.
  • अब आपकी स्क्रीन पर "You have Successfully edited registration details. Facility of downloading of e-card will be commencing soon." लिखा आएगा.
  • इसके नीचे "Close" बटन पर क्लिक कर दें.
  • आपका RGHS रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक एडिट हो गया है.


RGHS E-Card कैसे  Download करें ?

अब हम RGHS के पोर्टल से अपना नि:शुल्क E-Card भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए हमें निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी :

  • इसके लिए SSO लॉग इन उपरान्त RGHS पोर्टल पर जायेंगे. 
  • यहाँ प्रदर्शित विभिन्न टैब में से चित्र में दिखाए अनुसार E-Card Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • अब जो विंडो खुलेगी उसमें सबसे ऊपर कार्मिक की डिटेल दिखाई देगी. तथा 
  • इसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लीजिए



सामान्य बिंदु :

1. RGHS सरकारी कर्मचारियों के लिए नि: शुल्क है।

2. अभी एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की मासिक / वार्षिक कटौती का प्रावधान अभी तक नहीं किया गया है।

3. RGHS में पंजीयन के अगले दिन से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

4. ई-कार्ड जारी RGHS के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

 

3 Comments

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

  1. sir e card m birth date glt ho gy h sudhar kes hoga bls btay

    ReplyDelete
  2. Sir rghs me member delete kese kre

    ReplyDelete
  3. 6022023187539234

    ReplyDelete
Previous Post Next Post