SMILE 3.0 गृहकार्य दिनांक
22 जून 2021
कक्षा-8 विषय- हिन्दी
पाठ -ध्वनि
इस
गृहकार्य को कक्षा -8 के समस्त विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका
में हल करे एवम एक अतिरिक्त उत्तर
पुस्तिका को अपने विषयाध्यापक के पास अवश्य जमा करवाये ताकि स्माइल 3.0 कार्यक्रम के तहत आपका
पार्ट-फोलियों विद्यालय स्तर पर संधारित किया जा सके ।
प्रश्न
-1. ध्वनि कविता के रचयिता का नाम
बताइए |
उत्तर – ध्वनि कविता के रचयिता सूर्यकांत त्रिपाठी निराला हैं।
प्रश्न -2 वसंत ऋतु आने पर प्रकृति में क्या -क्या
परिवर्तन दिखाई देते है ?
उत्तर – बसंत ऋतु में प्रकृति सुहावनी हो जाती है। हर तरफ रंग-बिरंगे
फूल, हरे-भरे वृक्ष दिखाई देते हैं। इस
दौरान आम, जामुन जैसे रसीले फलों का आनंद हम उठाते
हैं।
प्रश्न
-3
निम्न शब्दों के अर्थ बताईए|
कर ,मनोहर ,गात, पात
उत्तर –हाथ ,सुन्दर ,शरीर ,पत्ते
प्रश्न
-4 रिक्त
स्थानों की पूर्ति करो |
· पुष्प- पुष्प से .............................. लालसा
खींच लूँगा मैं.
· अपने नव जीवन का ..................सहर्ष सींच दूँगा मैं
उत्तर – (तंद्रालस) (अमृत)
प्रश्न
-5
ध्वनि
कविता में कवि ने क्या सन्देश दिया है ?
उत्तर – ध्वनि कविता
हमें यह संदेश मिलता है कि जिस प्रकार वसंत ऋतु के आगमन से सारी
सृष्टि खिलकर मनमोहक बन जाती है उसी प्रकार हमें भी अपने श्रेष्ठ कार्यो से समाज, राष्ट्र व विश्व को
आभामय बनाना चाहिए। हमे ऐसा कार्य करने चाहिए कि सभी हमारा यशगान करें।