SMILE 3.0 गृहकार्य दिनांक 16 जुलाई 2021
कक्षा-12 विषय- हिन्दी अनिवार्य
प्रश्न -1. विज्ञप्ति किसे कहते है ?
उत्तर
- विज्ञप्ति शब्द से तात्पर्य है सूचित
करने की क्रिया। सरकारी या गैर सरकारी प्रतिष्ठान अपने किसी निर्णय, निश्चय, घोषणा, निर्देश, योजना आदि से सम्बन्धित सूचनाओं को सम्बन्धित व्यक्तियों एवं आम
जनता तक पहुँचाना चाहते हैं, उसे विज्ञप्ति कहते हैं।
प्रश्न -2 विज्ञप्ति की सूचना यदि एक ही कार्यालय के कर्मचारियों को दी जानी तो केसे
दी जाएगी ?
उत्तर – विज्ञप्ति की सूचना कार्यालय के कर्मचारियों तक ही पहुँचाना हो
तो उसे निश्चित प्रारूप में लिखकर कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगवा दिया जाता है
किन्तु यदि विज्ञप्ति के व्यापक प्रसार की आवश्यकता हो तो उसे समाचार पत्रों में
भी प्रकाशित किया जाता है।
प्रश्न -3 अधिसूचना से आप क्या समझते है
?समझाइए
उत्तर – किसी भी सरकारी राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति, पदोन्नति, अवकाश-प्राप्ति, त्याग-पत्र तथा सरकारी नियमों, आदेशों व आज्ञाओं की राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को अधिसूचना कहते हैं।
· सरकारी नियम, आदेश, चेतावनी, नियुक्ति, अवकाश आदि से संबंधित सूचना को संबंधित व्यक्तियों एवं आम जनता
के लिए राजपत्र (गज़ट) में प्रकाशित किया जाता है, उसे अधिसूचना कहते हैं।
प्रश्न -4 अधिसूचना कहाँ प्रकाशित होती है ?
उत्तर – सरकार के राजपत्र (गजट) में प्रकाशित किया जाता है।
·
सरकार के द्वारा
बनाये गये नियमों/उपनियमों/आदेशों/नीतियों/शक्तियों के लागू होने के लिए अथवा
उनमें संशोधन आदि करने के लिए जिस पत्र में सूचना प्रकाशित की जाती है वह
’अधिसूचना पत्र’ कहलाता है।
·
जिन अधिसूचनाओं को गजट में प्रकाशित नहीं किया जाता, तथा उन्हें
समाचार-पत्र आदि में प्रकाशित किया जाता है, उन्हें विज्ञप्ति/प्रेस विज्ञप्ति कहते हैं।
प्रश्न -5 अधिसूचना के प्रारूप बनाइए|
उत्तर – सरकार के राजपत्रित
अधिकारियों को कोई कार्यभार देने के लिए अथवा उनके अधिकारों की जानकारी देने के
लिए भी अधिसूचना पत्र जारी किया जाता है
· यह पत्र प्रायः सचिव स्तर के
अधिकारी के द्वारा जारी किया जाता है।
·
इस पत्र में पत्र प्रेषिति
अधिकारी का नाम, पदनाम व पता सबसे नीचे बांई और अंकित किया जाता है।
· भाषा अन्य पुरूष शैली में
राजस्थान सरकार
ऊर्जा विभाग
क्रमांकः ऊवि/2020-21/101 जयपुर, दिनांक: 10 जुलाई, 2021
अधिसूचना
राजस्थान सरकार केन्द्रीय अधिनियम 1948 की धारा 29 की उपधारा (2) के अन्तर्गत प्रदत्त
शक्तियों का उपयोग करते हुए कोटा तापीय विद्युतगृह, कोटा में छठी इकाई स्थापित करना चाहती है। अतः
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि यदि कोई भी इस परियोजना के सम्बन्ध में कोई प्रतिवेदन
करने का इच्छुक हो तो वह अपना प्रतिवेदन इस अधिसूचना के जारी होने से दो माह की
अवधि के अन्दर सचिव, राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम, विद्युत भवन, विद्युत मार्ग ज्योतिनगर, जयपुर को प्रेषित कर
सकता है।
राज्यपाल महोदय की
आज्ञा से,
हस्ताक्षर
(हस्ताक्षरकर्ता का नाम)
उपशासन सचिव
ऊर्जा विभाग
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित:
1. सचिव, राजस्थान राज्य विद्युत् वितरण निगम, जयपुर।
2. अधीक्षक, राजकीय मुद्रणालय, जयपुर।
nice
ReplyDeleteHey good information, can you tell me where can i online UP Board Solution Class 12 Geography pls suggest me
ReplyDelete