10वीं के बाद सही विषय का चुनाव || Choosing the right subject after 10th | दसवीं के बाद कौन सी सब्जेक्ट को चुने? | Which subject to choose after 10th? दसवीं के बाद कौन कौनसे से सब्जेक्ट होते है | What are the subjects after 10th?

10वीं के बाद सही विषय का चुनाव || Choosing the right subject after 10th | दसवीं के बाद कौन सी सब्जेक्ट को चुने? | Which subject to choose after 10th? दसवीं के बाद कौन कौनसे से सब्जेक्ट होते है | What are the subjects after 10th?

दसवीं के बाद एक सही सब्जेक्ट/विषय  का चुनाव करना प्रत्येक विद्यार्थी के  लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसी पर विद्यार्थी  का भविष्य निर्भर करता है और यही सब्जेक्ट विद्यार्थी  को कक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा मे पढ़ना  होता है।

·      हम नीचे कुछ बिंदु साझा कर रहे हैं. जो आपके लिए सही विषय चुनने में मददगार साबित होंगे.

1.   अपनी रुची यानि Interest को प्राथमिकता दें. तथा जिस विषय में आपका मन लगता हैं. उस विषय ग्रुप को चुनें.

2.   आप क्या बनना चाहते हैं? ये सोचने के बाद जो विषय आपके लक्ष्य तक पहुँचने में सहायक है. उसी विषय का चुनाव करें. मसलन, आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आर्ट्स पढना आपके लिए कोई बेकार हैं.

3.   प्रत्येक विषय में उपलब्ध करियर विकल्पों का अध्ययन अवश्य करें. जिनके बारे में हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं.

4.   अपने माता-पिता और स्कूल की मदद लेना समझदारी होगी.

5.   देखा देखी बिल्कुल ना करें. और केवल दोस्त का साथ पाने के लिए विषय का चुनाव करना नासमझी होगी.

10th के बाद क्या करे:

10th के बाद आपको तीन स्ट्रीम का आप्शन मिलता है जिसमे से किसी एक स्ट्रीम का चुनाव आपको करना होता है यह उतना आसान नहीं होता जितना आप सोच रहे हो क्यूंकि बहुत से स्टूडेंट को यही पता नहीं होता कोनसा स्ट्रीम उनके लिए अच्छा है और कोनसा नहीं लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है यह बहुत आम समस्या है जो सभी के साथ होती  है. आपका मन जिस भी स्ट्रीम को लेने के लिए कहें वही ले और किसी दवाब में न आये.

 

10वीं के बाद मुख्यतः 3 विकल्प होते है जिनमे से हमें किसी एक को चुनना होता है -

1. कला संकाय (Arts)

2. वाणिज्य संकाय (Commerce)

3. विज्ञान संकाय (Science)

Arts  (कला संकाय)

·       अगर आपका दिलचस्प मीडिया, जर्नलिज्म, लिटरेचर, सोशियोलॉजी, सोशल सर्विस, ह्यूमन साइकोलॉजी, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट में है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम से 12th पास कर सकते हो. बहुत से लोगो की यह धरना होती है की आर्ट्स वो लोग लेते है जिनका पढाई में मन नहीं लगता या फिर जिनके कम मार्क्स होते है जबकि ऐसा कहना उचित नहीं है. आर्ट्स लेकर भी लोग अपना करियर बना सकते है ऐसे लोग वकील, पॉलिटिशियन, प्रोफेसर, टीचर छेत्र में अपना करियर बना सकते है. आर्ट्स में आपके सब्जेक्ट जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, हिंदी और संस्कृत होते होते है.

  • भूगोल(Geography) 
  • राजनीतिक विज्ञान(Political science) 
  • अर्थशास्त्र(Economics) 
  • संस्कृत(Sanskrit) 
  • समाजशास्त्र(Sociology) 
  • मनोविज्ञान(साइकोलॉजी) 
  • इतिहास(History) 
  • अंग्रेजी(English) 
  • दर्शनशास्त्र(Philosophy) 
  • ड्राइंग(Drawing) 

Science  (विज्ञान संकाय)

अगर आप इंजिनियर या डॉक्टर बनना चाहते हो तो आपको 10th के बाद साइंस लेना होगा. दुसरे स्ट्रीम के मुकाबले साइंस आपसे ज्यादा मेहनत मांगती है. साइंस से 12th करने के बाद आप किसी भी छेत्र में आसानी से जा सकते हो जबकि ऐसा दुसरे स्ट्रीम के साथ नहीं होता कुल मिलकर यह बहुत अच्छा स्ट्रीम माना जाता है. अगर आप साइंस लेकर डॉक्टर की पढाई करना चाहते हो तो बायोलॉजी जरुर ले. अगर आप साइंस लेकर इंजिनियर बनना चाहते हो तो मैथ आपके पास होनी चाहिए. आप चाहे तो बायोलॉजी और मैथ दोनों ले सकते हो.

Medical- अगर आपको डॉक्टर/साइंटिस्ट बनाना हो तो इसे चुनना होगा।इसमें आपको फिजिक्स,केमिस्ट्री के साथ बायोलॉजी पढाई जाती हैं। 

Non medical(Technical)- और अगर आपको इंजीनियर बनना हो तो आप इसे चुने। इसमे आपको फिजिक्स,केमिस्ट्री के साथ मैथ्स पढ़ाई जाती हैं।

Commerce (वाणिज्य संकाय)

·       इस स्ट्रीम को बहुत से स्टूडेंट लेना पसंद करते है. अगर आप एकाउंटिंग, फाइनेंस या बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपके पास कॉमर्स होना जरुरी है. कॉमर्स में आपको इकोनॉमिक्स, एकाउंटेंसी, बिज़नस स्टडीज, बिज़नस लॉ जैसे सब्जेक्ट मिलते है. अगर आप कॉमर्स से 12th पास करते हो तो B.Com, BBA, BMS, BBM, CFA, CA, ICWA, CFP जैसे कोर्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन कर सकते हो.

  • एकाउंटेंसी(Accountancy) 
  • बिजनेस स्टडीज(Business Studies) 
  • इंग्लिश(English) 
  • इकोनॉमिक्स(Economics) 
  • मैथेमेटिक्स(Mathematics) 

सोचो...बड़ा सोचो...ओर बड़ा सोचो ...क्योकि सोच किसी के बाप की जागीर नहीं हैं। और बड़ा सोचने में हम आपकी मदद करेंगे।

                                            Thanks

2 Comments

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post