10वीं के बाद सब्जेक्ट क्यों बदलते हैं?
·
हमारे देश की शिक्षा प्रणाली (Indian Education System) के अनुसार 10वीं तक सभी विद्यार्थी एक समान पढाई
करते हैं. ताकि उनकी बुनियाद मजबूत हो जाए और वे अपनी रुचि को पहचान सके.
·
10वीं के बाद हमारी पढाई सामान्य से
विशेष और पेशेवर होती चली जाती हैं. और सभी विद्यार्थी सभी विषयों को भी नहीं पढ सकते
हैं.
·
सभी विद्यार्थी सभी
विषयों को भी नहीं पढ सकते हैं. इसलिए 10वीं के बाद हमें अपनी मन पसंद विषय पढने का मौका दिया जाता हैं. ताकि हम उस विषय के
विशेषज्ञ बन सके और अपना मन पसंद करियर बना सके.
·
अब सवाल आता हैं कि मुझे 10th के बाद क्या करना
चाहिए? कौनसा विषय लेना चाहिए?
·
लेकिन इन सवालों का जवाब
जानने से पहले ये तो जरुर पता होना चाहिए कि 10वीं के बाद कौन-कौनसे विषय होते
हैं.और प्रत्येक विषय में क्या करियर
विकल्प होते हैं? और हम 10वीं के बाद क्या-क्या कर सकते हैं?
· 10वीं के बाद सही सब्जेक्ट कैसे चुनें?
·
10th के बाद क्या करें?
·
मुझे 10th के बाद कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
· दसवीं
के बाद सबसे बढिया विषय कौनसा है?
·
10th के बाद क्या करियर विकल्प मौजूद हैं?
·
सवाल, सवाल, सवाल… ढेरों सवाल?
·
यदि आपने भी 10th
पास की हैं या फिर 10वीं कक्षा में पढ रहे हैं. तब आपके मन में ये सवाल जरूर आते होंग़े?
·
और मैंआपको विश्वास दिलाता हूँ कि ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं
हैं.
·
आपके अलावा आपके दोस्त, माता-पिता, रिश्तेदार यहाँ तक पडोसी भी इस प्रकार के सवालों को सोचते रहते
हैं. और इनका समाधान ढूँढते रहते हैं. (आखिर सभी आपके लिए फिक्रमंद है.)
· क्योंकि
आज इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलने वाले हैं. इस रोजगार चैनल पर मैं आपको 10वीं के बाद आपको क्या करना चाहिए और क्यों
करना चाहिए? इस बारे
में पूरी जानकारी दे रहा हूँ.
· ये Study Guide थोडी विस्तृत
हैं. इसलिए आपकी सुविधा के लिए इसे कई छोटे-छोटे भागों में बांट दिया हैं
·
एक अच्छे करियर के लिए सिर्फ पढाई करना ही काफि नही हैं. बल्कि सही पढाई करना महत्वपूर्ण हैं.
·
इसलिए 10वीं के बाद काफि सोच समझकर अपनी विषय
का चुनाव करना चाहिए.
·
क्योंकि आगे चलकर आप क्या बनेंग़े? ये बात कुछ हद तक आपकी किषय तय करने वाली हैं.
·
इसलिए अपनी पसंद का काम और पद पाने के लिए 10वीं के बाद सही विषय का चुनाव बहुत
जरुरी हैं.
·
हम नीचे कुछ बिंदु साझा कर रहे हैं. जो आपके लिए सही विषय चुनने
में मददगार साबित होंगे.
1.
अपनी रुची यानि Interest को प्राथमिकता दें. तथा जिस विषय में
आपका मन लगता हैं. उस विषय ग्रुप को चुनें.
2.
आप क्या बनना चाहते हैं? ये सोचने के बाद जो विषय आपके लक्ष्य
तक पहुँचने में सहायक है. उसी विषय का चुनाव करें. मसलन, आप डॉक्टर बनना चाहते हैं
तो आर्ट्स पढना आपके लिए कोई बेकार हैं.
3.
प्रत्येक विषय में उपलब्ध करियर विकल्पों का अध्ययन अवश्य
करें. जिनके बारे में हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं.
4.
अपने माता-पिता और स्कूल की मदद लेना समझदारी होगी.
5. देखा देखी बिल्कुल ना करें. और केवल दोस्त का साथ पाने के लिए विषय का चुनाव करना नासमझी होगी.
राह में मुश्किल होगी हजार,
तुम दो कदम बढाओ तो सही,
हो जाएगा हर सपना साकार,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
मुश्किल है पर इतना भी नहीं,
कि तू कर ना सके,
दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,
कि तु पा ना सके,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,
तुम्हारा भी सत्कार होगा,
तुम कुछ लिखो तो सही,
तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,
तुम एक राह चुनो तो सही,
तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे,
जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,
गिरते पड़ते संभल जाओगे,
फिर एक बार तुम जीत जाओगे।
तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।
Nice post dear
ReplyDelete