रीडिंग कैंपेन प्रदेश की समस्त
राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में चलेगा। ...
प्रदेश की प्रारंभिक शिक्षा की सरकारी
स्कूलों में शैक्षिक सुधार के उद्देश्य को लेकर शुरू किया गया रीडिंग कैंपेन अभियान अब कक्षा 3 से 5 तक की बजाए पूरे
शिक्षा सत्र में पहली से आठवीं में भी जारी रहेगा। अभियान के तहत प्रगति रिपोर्ट
ली जाएगी।
बाल वाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन के संबंध में आदेश
100 Days
Reading Campaign : छात्रों में सीखने के स्तर में सुधार के लिए ''पढ़े
भारत'' अभियान
शुरू
छात्रों में रचनात्मकता, चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से
अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने
ट्वीट किया, '' पुस्तक पढ़ना एक अच्छी आदत है और यह
संज्ञानात्मक भाषा एवं सामाजिक कौशल के विकास का शानदार माध्यम है।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकों को
नियमित रूप से पुस्तक पढ़ने के सुझाव से प्रेरित होकर मैं जीवन पर्यंत पुस्तक
पढ़ने की आदत विकसित करने को प्रतिबद्ध हूं।
तीन से लेकर 14 साल के बच्चों को इससे
जोड़ा जाएगा।
दिनांक 01 जनवरी 2022 से अप्रेल 2022 के मध्य समस्त राजकीय
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च
माध्यमिक विद्यालयों में बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन
शुरू किया गया है। रीडिंग कैम्पेन में 14 सप्ताह के लिये निर्धारित सप्ताहिक गतिविधियां 03 समूहों में कैलेण्डर के
अनुसार आयोजित की जानी है। समूह विवरण निम्नानुसार है-
100 दिनों के इस रीडिंग कैम्पेन को तीन
भागों में बांटा गया है।
·
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्न लक्ष्य समूह अनुसार गतिविधियां
निर्धारित की गई है-
• समूह-1 बाल वाटिका से कक्षा 02
• समूह-2 कक्षा 03 से 05
• समूह-3 कक्षा 06 से 08
दिशा निर्देशों के अनुसार समूहवार, साप्ताहिक गतिविधियां
विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय,
घर पर आयोजित कराकर उनके Photo, Video, Testimonials प्रत्येक सप्ताह के
शुक्रवार तक आवश्यक रूप से विद्यालय पीईईओ,ब्लॉक,जिला स्तर से दिये गये
लिंक पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें-
लिंक -https://bit.ly/34vr1Gt
·
समूहवार जारी साप्ताहिक गतिविधि कैलेंडर के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा
शिक्षक, माता पिता, साथियों, भाई बहनों व परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से गतिविधियां की जानी
है।
कैम्पेन के तहत स्थानीय कहानियों का पिटारा, कहानियां, लाइब्रेरी की किताबों से
बच्चों में रीडिंग हैबिट विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अभियान में प्रति समूह प्रति सप्ताह एक क्रियाकलाप को इस
तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई मनोरंजक बने और पढ़ाई का आनंद बना रहे। बयान के
अनुसार, क्रियाकलापों को, उम्र के अनुसार उपयुक्त
साप्ताहिक कैलेंडर सहित पढ़ाई अभियान पर एक व्यापक दिशानिर्देश तैयार कर राज्यों
तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, ये क्रियाकलाप सरल और आनंददायक हैं जिन्हें घर पर उपलब्ध
संसाधनों के साथ तथा स्कूल बंद होने की स्थिति में माता-पिता, साथियों और भाई-बहनों की मदद से आसानी से पूरा किया जा सकता
है।
रीडिंग कैंपेन 2022:-प्रथम व द्वितीय सप्ताह के दौरान की जाने
वाली गतिविधियां
Reading Campaign- अब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करेंगे शिक्षक
रीडिंग कैम्पेन कार्यक्रम के फोटो,
वीडियोग्राफी, Testimonials आदि अपलोड करने के क्रम में
Reading Campaign-अब बच्चों को पढ़ाने के साथ
उनकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काम भी सरकारी स्कूलों के शिक्षक ही करेंगे।
दरअसल स्कूलों में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से शुरू किए गए रीडिंग
कैम्पेन के तहत शिक्षकों को बच्चों की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करवानी
होंगी और उनके फोटो और वीडियो हर सप्ताह परिषद की ओर से दिए गए लिंक पर अपलोड भी
करने होंगे।
रीडिंग केम्पेन पंजिका संधारण