12वीं बोर्ड परीक्षा GEOGRAPHY सक्सेस मंत्र: MAP, फ्लो चार्ट और डायग्राम बनाकर करें तैयारी, जानिए कैसे आंसर लिखने के तरीका बढ़ाएगा नंबर
नए पैटर्न के अनुसार 12वीं भूगोल यानी GEOGRAPHY का पाठ्यक्रम और ब्ल्यू प्रिन्ट
राजस्थान बोर्ड के नए पैटर्न के मुताबिक 12वीं भूगोल यानी GEOGRAPHY सब्जेक्ट का थ्योरिटिकल पेपर कुल 56 नंबर का आएगा। इसमें 14 नंबर सेशनल मार्क्स (सत्रांक) के स्कूल से भेजे जाएंगे। जबकि 30 नंबर प्रैक्टिकल के जुड़ेंगे। इस तरह पेपर कुल 100 नंबर का होता है।
यूनिट वाइज अंकभार
भूगोल के पेपर में मानव भूगोल का सिद्धांत बुक की यूनिट-1 में मानव भूगोल प्रकृति एवं विषय क्षेत्र से 4 नंबर, यूनिट-2 में विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व एवं वृद्धि से 6 नंबर, जनसंख्या संघटन से 12 नंबर, यूनिट-3 में प्राथमिक क्रियाएं से 4 नंबर, द्वितीय क्रियाएं से 2 नंबर, तृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप से 4 नंबर के प्रश्न आएंगे।
भारत लोग और अर्थव्यवस्था पुस्तक
भारत लोग और अर्थव्यवस्था बुक की यूनिट-1 में जनसंख्या वितरण, घनत्व, वृद्धि और संघटन से 4 नंबर, यूनिट-2 में मानव बस्तियां से 14 नंबर, यूनिट-3 में भू-संसाधन एवं कृषि, जल संसाधन, खनिज तथा ऊर्जा संसाधन और निर्माण उद्योग से 4 नंबर, यूनिट-4 में परिवहन तथा संचार मानचित्र कार्य (भारत) से 2 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे।
बोर्ड ने पाठ्यक्रम से हटाए ये चैप्टर
बोर्ड ने सिलेबस कम करके कई चैप्टर हटा दिए हैं। इनमें मानव भूगोल के सिद्धांत बुक की यूनिट 2 से मानव विकास, यूनिट 3 से परिवहन एवं संचार, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अध्याय शामिल हैं। भारत लोग और अर्थव्यवस्था बुक की यूनिट 1 से मानव विकास, यूनिट 3 से भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत पोषणीय विकास, यूनिट 4 में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, यूनिट 5 में भौगोलिक परिपेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे और समस्याएं शामिल हैं।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट, GEOGRAPHY Tips
स्टूडेंट्स के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट के टिप्स
अबकी बार कोरोना के कारण बोर्ड ने भूगोल का भी 30 फीसदी सिलेबस घटाया है। पहले परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन नहीं आते थे।
अबकी बार 1-1 नंबर के 13 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आएंगे। 12 सवाल अति लघुत्तरात्मक डेढ़-डेढ़ नंबर के आएंगे।
दो सवाल निबंधात्मक 4-4 नंबर के आएंगे। 2 मैप 2-2 नंबर के आएंगे।
एक प्रश्न विश्व का मानचित्र और दूसरा भारत के मानचित्र पर आधारित रहेगा।
12वीं के सिलेबस में भारत और अर्थव्यवस्था की मार्किंग ज्यादा है।
जल संसाधन चैप्टर में साढ़े 5 नंबर, निर्माण, उद्योग, परिवहन एवं संचार 4-4 नंबर के रहेंगे। पहली किताब का पहला अध्याय 4 नंबर का है। तीसरा अध्याय भी 4 नंबर का रहेगा।
उन्हीं चैप्टर में से निबंधात्मक प्रश्न आने की सम्भावना है।
Topper स्टूडेंट्स के लिए विशेष टिप्स
पढ़ते सभी लोग हैं, लेकिन हमें सबसे ज्यादा प्रैक्टिस आंसर राइटिंग की करनी है।
आंसर में मैप बनाने की प्रैक्टिस करनी है।
फ्लो चार्ट और डायग्राम का इस्तेमाल करेंगे, तो ज्यादा नंबर ला सकते हैं।
मैथमेटिक्स की तरह ज्योग्राफी में भी पूरी स्कोरिंग ली जा सकती है।
चीजों को मार्क करेंगे। आंसर को पॉइंट्स में लिखेंगे, तो पूरे नंबर मिल सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Tags:
12वीं बोर्ड परीक्षा GEOGRAPHY सक्सेस मंत्र: Topper Tips
Board Exam
BSER RAJASTHAN
EXAM
GOVT EMPLOYEE
GOVT SCHOOL IMP
SCHOOL NEWS
STUDENTE TIPS
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे