google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 नवक्रमोन्नत सरकारी विद्यालय को आहरण वितरण एव ID पासवर्ड के लिए क्या प्रक्रिया रहेगी ?

नवक्रमोन्नत सरकारी विद्यालय को आहरण वितरण एव ID पासवर्ड के लिए क्या प्रक्रिया रहेगी ?

अगर आपका  स्कूल उच्च  प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ है। तब आपके सामने सबसे बड़ी समस्या होगी स्कूल के DDO नम्बर, पे मैनेजर ID व पासवर्ड कहाँ से एवं कैसे जनरेट होंगे ? इसके लिए आप यहाँ बताई जा रही सम्पूर्ण प्रोसेस के अनुसार कार्य करे आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा।

 सर्व प्रथम स्कूल उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में कर्मोंनन्त होने पर Hod से आपके आफिस आई डी नम्बर जारी होंगे जो शाला दर्पण पर देखे जा सकते है।

(2) उसके बाद आप ऑन लाइन आवेदन कर स्कूल के लिए आयकर विभाग से TAN नम्बर जारी करावे। किसी भी CA के माध्यम से यह कार्य आसानी से हो जायेगा।

(3) TAN नम्बर आने के बाद क्रमोन्नति आदेश,आफिस आई डी  व TAN नम्बर की कॉपी संलग्न कर जिला ट्रेजरी से Ddo कोड आवंटित करने के लिए आवेदन करें।

(4) जिला ट्रेजरी से आपकी स्कूल के नए Ddo कोड जारी कर पे मैनेजर ID एवं पासवर्ड जनरेट कर आपको दिए जायेंगे।

(5) इसी प्रकार जिला sipf कार्यालय से स्कूल के Sipf पोर्टल हेतु ID व  पासवर्ड जनरेट करावे।

(6) उसके बाद सेकंडरी सेटअप के स्टाफ के तहत HM के जॉइन करने पर या 03 पावर मिलने पर  उनके वेतन बिल आपकी स्कूल से बन जायेंगे।


अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

1 Comments

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post