LIC Home Loan Statement:होम लोन का स्टेटमेंट करे मोबाईल से Dounlod

LIC Home Loan Statement:होम लोन का स्टेटमेंट करे मोबाईल से Dounlod

आयकर गणना करते समय हमे हमारे द्वारा लिए गये लोन एव 80C के तहत की गई बचत का सम्पूर्ण विवरण देना होता है जिसके लिए हमे रसीद एवं स्टेटमेन्ट की आवश्यकता होती है !
आज की ये पोस्ट मे जानेंगे LIC HFL होम लोन का स्टेटमेंट को कैसे आप घर बैठे मोबाईल से स्टेटमेन्ट डाउनलोड कर सकते है!



(1) सर्वप्रथम 8369998182 नम्बर को lic hfl के नाम से सेव करे।

(2) फिर वाट्सअप पर जाकर इस पर Hi लिखे। 

(3) आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसके उत्तर में 2 भरे।

(4) अब आपको 7 विकल्प मिलेंगे इसके उत्तर में आप फिर 2 भरे।

(5) फिर आपको तीन विकल्प मिलेंगे इसके जवाब में आप 1 भरे।

(6) फिर आपको Please enter your loan account number for authentication का मैसेज प्राप्त होगा जिसके जवाब में आपको होम लोन account नंबर भरना होगा।

(7) इसके तुरन्त बाद यह सन्देश आएगा कि आपको OTP नम्बर भेजे गए हैं जो आपको अंकित करने है।

(8) आपको प्राप्त OTP भरे।

(9) एकाउंट वेरीफाई होने पर आपको धन्यवाद का मैसेज मिलेगा। आपके सामने 5 वर्ष अंकित है आपको जिस वर्ष का स्टेटमेंट लेना है उस पर क्लिक करे जैसे 5 पर 2021 अंकित है तो 5 लिखे।

(10) इतना करते ही पीडीएफ में आपको लोन स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
ऑनलाइन स्टेटमेन्ट निकालने का तरीका

स्टेप 1- सबसे पहले LICHFL की वेबसाइट पर जाइए. इसपर आपको 'Customer Portal' टैब दिखेगा, उसमें जाकर 'New Customers' ऑप्शन पर क्लिक करिए

स्टेप 2- यहां आपको अपना होम लोन अकाउंट नंबर, लोन का अमाउंट, अपनी जन्मतिथि वगैरह डालनी होगी.

स्टेप 3- सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए.

स्टेप 4- इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी, नया यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा. इस ईमेल आईडी पर LICHFL आपको एक एक्टिवेशन लिंक और आपकी ओर से दिया गया यूजरनेम और पासवर्ड भेजेगा. उस लिंक पर क्लिक कीजिए.


स्टेप 5- नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा.

स्टेप 6- इसके बाद 'Loan Status Report' पर जाइए और होम लोन अकाउंट को सेलेक्ट कर 'Go' बटन पर क्लिक करिए. इसके बाद आपको आपके होम लोन स्टेटमेंट पर सारी जानकारी मिल जाएगी. आपको यहां व्यू, प्रिंट और डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post