SIPF New पोर्टल की सामान्य जानकारी
GPF कार्मिक SSO ID से लॉगिन कर STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW) पर Click पर Right Side में निम्न Options Show होते हैं।
☂️GPF
☂️ SI
☂️Raj Credit
☂️ SI Debit
☂️ GPF Debit
☂️ GPA
(1)GPF नीली छतरी का Icon जिसमें निम्न सूचनाएं प्रदर्शित होती हैं।
▪️Account No:
▪️OB:(Opening Balance)
▪️Receipts:
▪️Year interest:
▪️Total:
▪️Withdrawal/Claim Amount:
▪️Closing Balance:
इनके नीचे Click for GPF Transaction पर क्लिक करने पर कार्मिक के लिए निम्न Options Show होंगे-
▪️Claim
इससे कार्मिक के सेवानिवृति पर फाइनल पेमेंट आहरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit किया जाता है।
▪️Withdrawal
इससे कार्मिक सेवा में रहते हुए उसकी सेवा अवधि के अनुसार स्थाई/ अस्थाई Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकता है।
(नोट- SIPF Department के नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार लिया गया अस्थायी ऋण वापस नहीं चुकाना पड़ता है।)
▪️Payments
इससे GPF खाते में बकाया क़िस्त आदि की राशि जमा करवाने हेतु चालान जनरेट किया जा सकता है।
▪️Ledger
यहाँ से कार्मिक अपने GPF लेजर को देख सकता है ।
▪️Go back
यहाँ से वापस डेशबोर्ड पर पहुँचा जा सकता है।
(2) SI लाल छतरी के Icon पर Click करने पर निम्न सूचनाएं प्रदर्शित होंगी।
▪️Policy No
▪️Currant Premium
▪️No of contracts
▪️Sum Assured
▪️Surrender Value
Clck for SI Transactions पर Click करने पर निम्न Options दिखाई देंगे।*
▪️ SI loan
यहाँ से कार्मिक SI loan के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकता है।
▪️SI Claim
यहाँ से कार्मिक SI Final Claim के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकता है।
▪️First Declaration
SI की प्रथम कटौती करवाने से पहले कार्मिक प्रथम घोषणा पत्र यहाँ से ऑनलाइन सबमिट कर सकता है।
▪️Payment
SI की बकाया प्रीमियम या Loan/Interest की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए चालान जनरेट कर सकता है।
▪️Extend policy
सेवानिवृति की तिथि के ठीक बाद में आने वाले 1 अप्रैल तक कार्मिक अपनी SI की पालिसी को जारी रखना चाहे तो यहाँ से Request ऑनलाइन Submit कर सकता है।
▪️Back to Dashboard
इस पर Click कर आप पुनः Dashboard पर पहुंच सकते है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…