SIPF New पोर्टल की सामान्य जानकारी Part-02

SIPF New पोर्टल की सामान्य जानकारी Part-02

SIPF New पोर्टल की सामान्य जानकारी 

GPF कार्मिक SSO ID से लॉगिन कर STATE INSURANCE & PROVIDENT FUND(NEW) पर Click पर Right Side में निम्न Options Show होते हैं।
☂️GPF
☂️ SI
☂️Raj Credit
☂️ SI Debit
☂️ GPF Debit
☂️ GPA

(1)GPF नीली छतरी का Icon जिसमें निम्न सूचनाएं प्रदर्शित होती हैं।

▪️Account No:
▪️OB:(Opening Balance)
▪️Receipts:
▪️Year interest:
▪️Total:
▪️Withdrawal/Claim Amount:
▪️Closing Balance:

इनके नीचे Click for GPF Transaction पर क्लिक करने पर कार्मिक के लिए निम्न Options Show होंगे-

▪️Claim 
इससे कार्मिक के सेवानिवृति पर फाइनल पेमेंट आहरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit किया जाता है।

▪️Withdrawal
इससे कार्मिक सेवा में रहते हुए उसकी सेवा अवधि के अनुसार स्थाई/ अस्थाई Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकता है। 

(नोट- SIPF Department के नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार लिया गया अस्थायी ऋण वापस नहीं चुकाना पड़ता है।)

▪️Payments
इससे GPF खाते में बकाया क़िस्त आदि की राशि जमा करवाने हेतु चालान जनरेट किया जा सकता है।

▪️Ledger 
यहाँ से कार्मिक अपने GPF लेजर को देख सकता है ।

▪️Go back
यहाँ से वापस डेशबोर्ड पर पहुँचा जा सकता है।

(2) SI लाल छतरी के Icon पर Click करने पर निम्न सूचनाएं प्रदर्शित होंगी।

▪️Policy No
▪️Currant Premium
▪️No of contracts
▪️Sum Assured
▪️Surrender Value

Clck for SI Transactions पर Click करने पर निम्न Options दिखाई देंगे।*

▪️ SI loan
यहाँ से कार्मिक SI loan के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकता है।
▪️SI Claim
यहाँ से कार्मिक SI Final Claim के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकता है।
▪️First Declaration
 SI की प्रथम कटौती करवाने से पहले कार्मिक प्रथम घोषणा पत्र यहाँ से ऑनलाइन सबमिट कर सकता है।

▪️Payment
SI की बकाया प्रीमियम या Loan/Interest की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए चालान जनरेट कर सकता है।

▪️Extend policy
सेवानिवृति की तिथि के ठीक बाद में आने वाले 1 अप्रैल तक कार्मिक अपनी SI की पालिसी को जारी रखना चाहे तो यहाँ से Request ऑनलाइन Submit कर सकता है।

▪️Back to Dashboard
इस पर Click कर आप पुनः Dashboard पर पहुंच सकते है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post