विद्या संबल योजना में महत्वपूर्ण जानकारी
1.निजी अभ्यर्थी रीट उत्तीर्ण आवश्यक है जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए
2. किसी प्रकार के अनुभव के अंक नही छुड़ेंगे। न ही साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।
3.शेक्षणीय योग्यता के 75% और प्रशेक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी। इनके अलावा किसी प्रकार के अंक नही जोड़े जाएंगे।
4. व्याख्याता के लिए 75% स्नातकोत्तर और 25% बीएड के अंक
वरिष्ठ अध्यापक के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक
अध्यापक लेवल 2 के 75% स्नातक और 25% बीएड अंक
अध्यापक लेवल 1 के 75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी अंक जोड़कर एक कॉमन मेरिट बनाई जाएगी।जिसमे अधिकतम अंक प्राप्त को सहमति शपथ पत्र देना होगा।
5. निम्न स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सलंग्न करनी है
10वीं अंकतालिका
12वीं अंकतालिका
स्नातक अंकतालिका
स्नातकोत्तर अंकतालिका
रीट पात्रता प्रमाण पत्र
बीएड अंकतालिका
चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी के
जाती प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
चयन होने पर शपथ पत्र
एक स्वयं की फोटो
5. कोई अभ्यर्थी कहीं से भी और एक से अधिक फॉर्म लगाने के लिए स्वतंत्र होगा