google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पेमेनेजर सामान्य जानकारी!

पेमेनेजर सामान्य जानकारी!

पेमेनेजर सामान्य जानकारी!

PayManager वेतन बिल तैयार करने की प्रणाली है। यह साइट राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित की गई है। यह कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए एक आम और एकीकृत मंच प्रदान करता है। PayManager राजस्थान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए वेतन बिल (वेतन, आत्मसमर्पण, DA, TA आदि) है।
पहले तरीके में आप पे मैनेजर पर इस तरह से मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।

पे मैनेजर साइट पर जाकर Forgot password पर क्लिक करें।

फिर जो पासवर्ड रिसट करने का पेज ओपन हो उस पर mobile change ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब इसमें अपनी एंप्लोई आईडी, बैंक खाता संख्या तथा जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा Send OTP पर क्लिक करें।

फिर अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालने के बाद खुले हुए ऑप्शन में अपना नया मोबाइल नंबर डालकर अपडेट कर दें।

दूसरे तरीके के अनुसार पहले अपनी लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड से पे मैनेजर अकाउंट खोलें।

अब ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार employee corner पर तथा फिर master data पर स्क्रोल करें। 

अब दिखाई दे रहे हो ऑप्शन personal details update पर टेप करें।

अब यहां आपको विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आप contact details का चयन करें।

अब यहां पर आप अपने प्रजेंट एड्रेस, परमानेंट ऐड्रेस को देख पाएंगे उसके नीचे मोबाइल नंबर जो पहले से दर्ज हैं उनको मिटा कर नया मोबाइल नंबर डालें और अपडेट कर दे।

इस तरह से पे मैनेजर पर आपके मोबाइल नंबर चेंज हो जाएंगे। मोबाइल नंबर के साथ साथ आप यहां पर अपना ईमेल एड्रेस भी चेंज कर सकते हैं। और अपना वर्तमान और परमानेंट एड्रेस भी चेंज कर सकते हैं।

सबसे नीचे verify employee details पर क्लिक करें।

फिर जो पेज खुलता है उसमें आपको अपने GPF/PRAN नंबर, आधार नंबर मोबाइल नंबर ईमेल ऐड्रेस दिखाई देंगे कर्सर को दाहिने तरफ सरका कर Edit करें।

इस तरह से आप PayManager पर mobile number चेंज कर सकते है और PayManager password चेंज व रिसेट कर सकते है।

साथियों पेमैनेजर पर पासवर्ड और मोबाइल नंबर के अलावा भी आप अपने एड्रेस, जॉइनिंग डेट, रिलीविंग डेट और अन्य जानकारी आदि में भी परिवर्तन कर सकते हैं।

इसी तरह से आप अपनी Personal Details नाम पता आदि Bank Account Details और भी अन्य बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और उनमें परिवर्तन के लिए डीडीओ को अपनी एप्लीकेशन फॉरवर्ड कर सकते हैं।

सभी सूचनाओं को आप परिवर्तित या अपडेट नहीं कर सकते हैं वह DDO login के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही संशोधित की जा सकती हैं इसलिए यदि आपकी कोई सूचना त्रुटिपूर्ण है तो अपने DDO के द्वारा संशोधित करवाएं।

कोई भी जानकारी किस में संशोधन करना हो वह अपने पे मैनेजर अकाउंट के माध्यम से कर सकते हैं।

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post