RKSMBK आकलन समस्या समाधान
प्रश्न - OCR को अपलोड कब करना है व कैसे करें ?
उत्तर - परीक्षा के तुरंत बाद अपलोड करें, 7 नवंबर अपलोड करने की अंतिम तिथि है, OCR एप्प पर स्कैन करके अपलोड करें !
प्रश्न - आकलन के दिन यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता है तो क्या उसकी परीक्षा बाद में लेना है ?
उत्तर - नहीं, अनुपस्थित का आकलन बाद में नहीं लेना है उसको एप्प पर भी अनुपस्थित ही करें ! 100% उपस्थिति का प्रयास करें !
प्रश्न - कक्षा 3 से 5 आकलन पेपर का परीक्षा के बाद क्या करें ?
उत्तर - कक्षा 3 से 5 पेपर व OCR एक ही पेज पर है अतः विषयाध्यापक अपने एप्प पर स्कैन करके परीक्षा प्रभारी को जमा करवा दें !
प्रश्न - कक्षा 6 से 8 आकलन पेपर व OCR का परीक्षा के बाद क्या करें ?
उत्तर - कक्षा 6 से 8 पेपर व OCR अलग-अलग है अतः OCR को विषयाध्यापक अपने एप्प पर स्कैन करके परीक्षा प्रभारी को जमा करवा दें व पेपर बच्चों को दे सकते है !
प्रश्न - क्या आकलन पेपर व OCR परीक्षा बाद पीईईओ स्कूल में भिजवानी है ?
उत्तर - नहीं !
प्रश्न - क्या OCR को आकलन के बाद चेक करना है ?
उत्तर - नहीं, OCR को न तो अपलोड करने से पहले चेक करना है और न ही बाद में !
प्रश्न - विद्यार्थी को गलती से अनुपस्थित कर दिया क्या करें ?
उत्तर - एप्प के कम्प्लीटेड टैब पर में विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करें व उसे वापस पेंडिंग सूची में डाल दें !
प्रश्न - OCR शीट में उत्तर बॉक्स में टिक किस से लगाना है ?
उत्तर - OCR में पेन या पेन्सिल दोनों से टिक लगा सकते है !
प्रश्न - क्या संस्कृत स्कूलों में RKSMBK आकलन होगा ?
उत्तर - नहीं !
प्रश्न - मेरे पास iphone है और एप्प डाउनलोड करने में असमर्थ हूं ?
उत्तर - यह एप्प iphone में सपोर्ट नहीं करता अन्य एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करें !
धन्यवाद