google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 RKSMBK:आकलन समस्या समाधान

RKSMBK:आकलन समस्या समाधान

RKSMBK आकलन समस्या समाधान

प्रश्न - OCR को अपलोड कब करना है व कैसे करें ?
उत्तर - परीक्षा के तुरंत बाद अपलोड करें, 7 नवंबर अपलोड करने की अंतिम तिथि है, OCR एप्प पर स्कैन करके अपलोड करें !

प्रश्न - आकलन के दिन यदि कोई विद्यार्थी अनुपस्थित रहता है तो क्या उसकी परीक्षा बाद में लेना है ?
उत्तर - नहीं, अनुपस्थित का आकलन बाद में नहीं लेना है उसको एप्प पर भी अनुपस्थित ही करें ! 100% उपस्थिति का प्रयास करें !

प्रश्न - कक्षा 3 से 5 आकलन पेपर का परीक्षा के बाद क्या करें ?
उत्तर - कक्षा 3 से 5 पेपर व OCR एक ही पेज पर है अतः विषयाध्यापक अपने एप्प पर स्कैन करके परीक्षा प्रभारी को जमा करवा दें !

प्रश्न - कक्षा 6 से 8 आकलन पेपर व OCR का परीक्षा के बाद क्या करें ?
उत्तर - कक्षा 6 से 8 पेपर व OCR अलग-अलग है अतः OCR को विषयाध्यापक अपने एप्प पर स्कैन करके परीक्षा प्रभारी को जमा करवा दें व पेपर बच्चों को दे सकते है ! 

प्रश्न - क्या आकलन पेपर व OCR परीक्षा बाद पीईईओ स्कूल में भिजवानी है ?
उत्तर - नहीं !

प्रश्न - क्या OCR को आकलन के बाद चेक करना है ?
उत्तर - नहीं, OCR को न तो अपलोड करने से पहले चेक करना है और न ही बाद में !

प्रश्न - विद्यार्थी को गलती से अनुपस्थित कर दिया क्या करें ?
उत्तर - एप्प के कम्प्लीटेड टैब पर में विद्यार्थी के नाम पर क्लिक करें व उसे वापस पेंडिंग सूची में डाल दें !

प्रश्न - OCR शीट में उत्तर बॉक्स में टिक किस से लगाना है ?
उत्तर - OCR में पेन या पेन्सिल दोनों से टिक लगा सकते है !

प्रश्न - क्या संस्कृत स्कूलों में RKSMBK आकलन होगा ?
उत्तर - नहीं !

प्रश्न - मेरे पास iphone है और एप्प डाउनलोड करने में असमर्थ हूं ?
उत्तर - यह एप्प iphone में सपोर्ट नहीं करता अन्य एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करें !

धन्यवाद

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post