मोबाइल में excal sheet open कैसे करें? फॉन्ट समस्या का समाधान है?
➡️ समस्या के समाधान के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से WPS OFFICE APP को डाउनलोड करना है।
➡️ इसके बाद google में वेबसाइट FONT. WEBTOOL HUB पर क्लिक करना है
➡️ मुख्य वेबसाइट पर जाते ही *आपके सामने KRUTI DEV 010 ओर DEVLYS 010 हिन्दी फॉन्ट डाउनलोड करने है।
➡️इसके बाद आपको मोबाइल के filemanger या my फ़ाइल में जाना है,वहाँ download option में उक्त दोनों फॉन्ट दिखाई देंगे।
➡️ download option में उक्त दोनों फॉन्ट को लोंग press करेंगे तो नीचे move का option आएगा उस tick करेंगे।
➡️ अब हम मोबाइल के internal स्टोरेज पर जाएंगे और सर्च बार में "FONTS"FOLDER को सेलेक्ट करेंगे उस फोल्डर में दोनों फ़ॉन्ट्स जो मूव किये थे वो पेस्ट कर देगें ।
➡️इस तरह से अब किसी भी excal फ़ाइल को जब आप wps office app में open करेंगे तो फ़ाइल में फॉन्ट की समस्या नही आएगी।