गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार


गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

पहली आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भरे जाएंगे गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से 1 लाख 45 हजार 973 बालिकाएं होगी लाभान्वित 56.79 करोड़ रूपये राशि के पुरस्कार दिए जाएंगे

·       शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने सोमवार को शाला दर्पण पोर्टल पर विशेष मोड्यूल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन का शुभारम्भ किया।

·       इसके जरिए अब प्रदेश की बालिकाएं गार्गी और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन भर सकेंगी।
   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयेाजित माध्यमिक, प्रवेशिका, उच्च माध्यमिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2019-20 के
   अंतर्गत 1 लाख 45 हजार 973 बालिकाओं को इस बार गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप 56.79 करोड़ रूपये राशि प्रदान की जाएगी।
   पुरस्कार के तहत कक्षा 10 वीं की 80 हजार 996 तथा
   कक्षा 12 वीं की 64 हजार 977 बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
   पुरस्कारों की राशि सीधे बालिकाओं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जाएगी।
   कक्षा 10 वीं की जिन बालिकाओं को सत्र 2018-19 में प्रथम किश्त का भुगतान चैक द्वारा किया गया था
   उन्हें इस वर्ष 2019-20 की द्वितीय किश्त का भुगताना पूर्व की भांति चैक से ही किया जाएगा।

गार्गी पुरस्कार (कक्षा 10th के लिए)
   योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है।
   योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को
   कक्षा 1112 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |

पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।

   स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।

श्री डोटासरा ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर एनआईसी के सहयेाग से विशेष मोड्यूल बालिका शिक्षा प्रोत्साहन बनाया गया है।

बालिका शिक्षा प्रोत्साहन : http://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/BSF/Index.aspx
गुर्जर इतिहास/ रोजगार से जुडी खबरों /मारवाड़ी मसाला के लिए ब्लॉग  पढे  :-https://gurjarithas.blogspot.com

Previous Post Next Post