विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना

विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना


विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा सुविधा योजना

   बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना
   बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान

योजना : इस योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-राजस्थान, अजमेर की कक्षा 10वीं की मैरिट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं के अभिभावकों द्वारा नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर सहमति देने के उपरान्त विदेश में स्नातक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है।
   अध्ययन का सम्पूर्ण व्यय (प्रतिवर्ष अधिकतम 25 लाख अधिकतम 3 वर्ष तक) बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाता है।
   पूर्व की अध्ययनरत बालिकाओ के साथ-साथ वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में
   दो नवीन बालिकाओं को भी विदेश अध्ययन हेतु 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।
गुर्जर इतिहास/ रोजगार से जुडी खबरों /मारवाड़ी मसाला के लिए ब्लॉग  पढे  :-https://gurjarithas.blogspot.com

Previous Post Next Post