10 september
Important QUIZ
Q1- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में
वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है?
Ans. जयपुर
IMP. FACT –
IMP. FACT –
· राजस्थान की राजधानी जयपुर में
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा
पत्रिका गेट का उद्घाटन किया है.
· इस प्रतिष्ठित
गेट का निर्माण जयपुर में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर समाचार पत्र समूह ‘पत्रिका’ ने कराया है
· प्रधानमंत्री ने पत्रिका
समूह के चेयरमैन श्री गुलाब कोठारी द्वारा लिखी गई दो पुस्तकों संवाद उपनिषद् और अक्षर यात्रा का भी विमोचन किया।
Q2- किस
मंत्रालय ने 13 भाषाओं में 24X7 टोल फ्री मानसिक पुनर्वास हेल्पलाइन ‘किरण’ की शुरुआत की
है ?
Ans- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ans- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
IMP. FACT –
·
केंद्र सरकार ने मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक मदद मुहैया
कराने के लिए 24X7 टोल फ्री मानसिक पुनर्वास हेल्पलाइन ‘किरण’ को शुरू किया है.
·
थारवरचंद गहलोत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री है.
Q3- हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमन्स्ट्रैटर व्हीकल HSTDV मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है ?
Ans- DRDO
Ans- DRDO
IMP.
FACT –
· भारत इस तकनीक को हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है.
· टॉप 3 देश –रूस,अमेरिका,चीन
· हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण उड़ीसा के APJ अब्दुल
कलाम रेंज से किया गया है.
· हाइपरसोनिक मिसाइल 2 किमी तक वार कर सकती है स्पीड साउन्ड
की स्पीड से 6 गुणा ज्यादा है.
· DRDO –Defence Research and Development Organisation
· रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन स्थापना – 1958
· मुख्यालय – नई दिल्ली
· अध्यक्ष – जी. सतीश रेड्डी
Q4- प्रोडक्ट डिजाईन कम्पनी केलीडोस्कोप इनोवेशन का अधिग्रहण किसने किया
है ?
Ans- इंफोसिस
Ans- इंफोसिस
IMP. FACT –
·
इंफोसिस -भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है
·
मुख्यालय – बेंगलुरू
·
अध्यक्ष – नंदन नीलेकानि
Q5- किसके द्वारा SPARROW पोर्टल लॉन्च किया गया है ?
Ans- जम्मू कश्मीर
IMP. FACT –
·
SPARROW पोर्टल का उद्देश्य
प्रशासिनक अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जांच करना है और सरकारी कामकाज में अधिक
पारदर्शिता लाना है.
·
SPARROW –
Smart Performance Appraisal Report Recording Online Window
Q6- फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन FADA के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans- विंकेश गुलाटी
IMP. FACT –
·
विंकेश गुलाटी आशीष
हर्षराज काले का स्थान लेंगे.
·
FADA –Federation
of Automobile Dealers Associations
·
स्थापना -1964.
·
मुख्यालय -नई दिल्ली.
·
अध्यक्ष – विंकेश गुलाटी
Q7- ऑस्ट्रेलिया
सरकार ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए किसे व्यापार
प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans- मैथ्यू हेडेन और लीसा सिंह
IMP. FACT –
·
मैथ्यू हेडन
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर है और लीसा सिंह आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की
राजनेता है.
·
आस्ट्रेलिया राजधानी – कैनबरा
·
प्रधानमंत्री – स्काट माररिसन
Q8- द कॉमनवेल्थ ऑफ़ क्रिकेट पुस्तक किसने लिखी हैं ?
Ans- रामचंद्र गुहा
IMP. FACT –
·
द कॉमनवेल्थ ऑफ़
क्रिकेट पुस्तक रामचंद्र गुहा ने लिखी हैं।
·
रामचंद्र गुहा भारतीय
लेखक हैं।
Q9- जम्मू कश्मीर की आधिकारिक
भाषा में उर्दू और अंग्रेजी के अलावा और कौन सी नई भाषा जोड़ी गई हैं ?
Ans- हिंदी और डोगरी
Ans- हिंदी और डोगरी
IMP. FACT –
·
जम्मू कश्मीर की
आधिकारिक भाषा में उर्दू और अंग्रेजी के अलावा हिंदी और डोगरी नई भाषा जोड़ी
गई हैं।
·
जम्मू कश्मीर पहले
राज्य था अब 370 अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के कारन बाद में केंद्र शाषित प्रदेश बन गया
हैं।
·
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज
सिन्हा हैं।
Q10- हाल ही में भारत के रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का निधन हो गया उनका नाम क्या है ?
Ans- डा० गोविंद स्वरूप
Ans- डा० गोविंद स्वरूप
IMP. FACT –
·
हाल ही में भारत के
रेडियो खगोल विज्ञान के जनक डॉ गोविंद स्वरूप का महाराष्ट्र के पुणे में 91 वर्ष की आयु में निधन
हो गया है।
·
उन्हें पद्मश्री, डॉ शांति स्वरूप
भटनागर पुरस्कार, एचके फिरोदिया पुरस्कार तथा अन्य कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी
सम्मानित हो चुके है
Plz like & subscribe
my youtube
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020