Create New email account in Hindi [Gmail ID कैसे बनाये और mail भेजे]
Create New Email Account in Hindi. Email ID कैसे बनाएं in
Hindi? Google Account कैसे खोलें?
My New Email id in Hindi? जैसे तरह तरह के लोग Google पर Search
करते
रहते हैं | लेकिन
उन्हें Google पर New Email Account बनाने के लिए अच्छा तरीका नहीं मिल पाता है |आज हम आपके लिए New
Email Account बनाना
सिखाएंगे |
हम सभी जानते हैं कि Email ID आजकल बहुत ही जरूरी
हो गया है | बिना
Email ID के कुछ भी संभव नहीं है| Online Banking, कॉलेज फॉर्म, आधार कार्ड, या संदेश भेजने के
लिए Email ID की जरूरत पड़ती है |
यहां
पर Gmail पर Email ID बनाने का तरीका बताया गया है | जो आप 2 मिनट में New
Email Account बना सकते हैं जिन्हें Email
ID कहते
हैं |
Create New Email ID Account की
उपयोगिता (Useful of Gmail ID
Account)
अपने Gmail
id या
Account की उपयोगिता हर जगह होता है, जैसे- Online
फॉर्म
भरने के लिए, Application, Android Mobile के लिए Google
Play Store, Facebook, instagram, और Youtube, आधार कार्ड, अन्य चीजो के लिए Email
id की
जरूरत होती है |
New Email ID बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी उसकी जानकारी
यहां नीचे पढ़ लीजिए और New Email Account बनाने को तैयार हो
जाइए |
New Email
ID Account’s Requirment [ New Email ID Account बनाने के लिए आवश्यकता ]
1.
Mobile
Number
2.
Computer / Mobile (Gmail
id बनाने
के लिए)
3.
Internet (Gmail
id बनाने
के लिए )
How To
Create New Email Account in Hindi [ New Gmail Account कैसे बनाएं Hindi में
]
1.
सबसे पहले Official Website Create a New Gmail ID पर क्लिक करें |
2.
आपके सामने के एक फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको सही-सही Details
भरे
| (निचे screenshot में देख के समझ सकते है)
1.
यहां
पर आपका First Name
2.
आपका
Last Name लिखना है
3.
यहां
पर आपका User Name डाल दीजिए (उठाहरण- Kanakumawat,
Kanakumawat100, Kanakumawat500) [User नाम ऐसा रखना होगा, किसी और के पास ना हो, क्योकि same
Email Address नही
बना सकते है| आपको user नाम डालकर चेक करना होगा कि “kanakumawat100” नाम से available
है, या नही | या अन्य Kanakumawat500,
Kanakumawat.47 इस प्रकार नाम डालकर चेक कर लीजिये ]
4.
यहां
पर कोई भी Password डाल दीजिए( Password को याद कर लीजिए)
5.
फिर
से वही Password डाल दीजिए |
6.
आपकी
जन्म तिथि यहां पर डालनी है
7.
और
आप लड़के(Male) तथा लड़की (Female) सेलेक्ट कर लीजिए |
8.
अपने Mobile
Number डाल दीजिए |
9.
Your current
Email Address में अपना पुराना Email
Address डाल
दीजिए ( अगर नहीं है तो खाली छोड़ दीजिए)
10.
Location
इंडिया
सेट कर लीजिए |
11.
Last
में
“Next Step”
बटन
पर क्लिक करें |
3.
नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करने के बाद
एक Pop-up में प्राइवेसी पॉलिसी दिखाई देगा | उसके निचे “I AGREE” बटन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
4. अगला पेज आप को “Welcome” दिखाई देगा | वहां पर आपका Gmail Account ID (Address) भी दिखाई देगा |
5.
उसके
बाद “Continue”
Button पर
क्लिक करें |
इस
प्रकार आपका New Account बन जाएगा | अब आपको आगे कुछ नहीं करना है | अपना New
Gmail अकाउंट
खोलने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स से खोलिए |
Email Account Kaise Khole (Email/Gmail Account कैसे
खोले)
1.
सबसे
पहले Browser में Gmail.com लिखकर Website
Open करें
|
2. वहां पर User Name और Password का box दिखाई देगा | वहां पर अपना user नाम और Password डाल दीजिये और login Button पर क्लिक कर दीजिये |
3.
आपका
Gmail Account खुल जायेगा |
किसी
को Email लिखकर भेजने के लिए आपकी Gmail Account खोलना पड़ेगा |
Login करने
के लिए आपकी Gmail id जिन्हें Email Address भी कहते है |
Gmail ID or Password दोनों की जरूरत पड़ेगी | आपने ऊपर New
Gmail ID तो
बना ली होगी | अब
बात आती है Email कैसे भेजे | Email पर Image/Photos, File, Document, PDF File, docx, सभी file भेज सकते है | अब ध्यान से निचे
देखे image, file, document Attach कैसे किया जाता है और कैसे भेजा
जाता है |
1.
बसे पहले Compose
बटन
पर क्लिक करें |
2.
Compose
बटन
पर क्लिक करते ही नीचे एक पॉप अप बॉक्स खुलेगा |
3. किसी को Email करने के लिए ऊपर First बॉक्स में उसका Email Address डालें |
4.
दूसरा
वाला खाली बॉक्स में “Subject” लिखा हुआ आएगा उसमें
कुछ भी लिख दे |
5.
और
Last बड़ा बॉक्स में SMS टाइप कर सकते हैं |
Image, document file भेजने के लिए नीचे “Attach” पर क्लिक करें |
6.
जो
File Photo भेजना चाहते हैं वह Select कर लीजिए और Last में Send बटन पर क्लिक कर
दीजिए |
आप किसी को Email कैसे Send करते हैं? किसी
को Email कैसे भेजे Hindi में पूरी जानकारी यहां पर मिल गई है |
अब
आप को यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी की Email कैसे भेजते हैं?
Gmail (Email) Account Logout
Kaise Kare [How To Logout Gmail Account in Hindi]
Gmail
Account Login कर
लिया होगा और साथ में किसी को Mail करना भी आ गया होगा अब बात आती
है कि Gmail अकाउंट को Log Out कैसे करें? अपनी Gmail
Account Log Out करने
के लिए नीचे Image को देख कर समझ सकते हैं | Log Out करने के लिए ऊपर
दाहिने तरफ एक Option होता है | वहां
पर क्लिक करके Sign Out बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपना Gmail अकाउंट लोग Out कर सकते हैं | (image देखे)
Email Accout New Create kaise Kare? How To Create New Email Account in Hindi? Email Account कैसे खोलें? किसी को Email कैसे भेजे? Image Photo File, Document कैसे Send करें? और Email अकाउंट Log Out कैसे करते हैं? Hindi में पूरी जानकारी मैंने यहां पर बता दिया है | मुझे उम्मीद है आप को Email अकाउंट बनाना आ गया होगा और किसी को Email Send करना भी आ गया होगा और अपना Gmail खाता भी LogOut करना आ गया होगा | अगर आपको Email से Related प्रॉब्लम आती है तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं और नीचे Share बटन पर क्लिक करके हमारा पोस्ट शेयर कीजिए ताकि लोगों को भी हेल्प मिले | आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |