Twitter किसने
बनाया?
सन
2006, मार्च महीने में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone,
and Evan Williams ने twitter को create
किया
था. Jack Dorsey ने एक इंटरव्यू में
बताया था कि वह एक ऐसी ऐप बनाने का सोच रहे थे जिससे वे अपने दोस्तों से जुड़ी हर
अपडेट ले सके. कि वह कहाँ जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, क्या खा रहे हैं, कहाँ घूम रहे हैं,
यदि आपको ट्विटर के बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. और आप जानने के इच्छुक हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. हर बेसिक जानकारी यहाँ देखने को मिलेगी.
What is Twitter in Hindi (ट्विटर
क्या हैं?)
Twitter एक सोशल मीडिया वेबसाइट हैं. यहाँ पर आप रजिस्टर करके किसी भी अपने
मनपसंद व्यक्ति को फॉलो करके उससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट ले सकते हैं. ट्विटर पर
अधिकतर बड़ी-बड़ी हस्ती के अकाउंट बने हुए होते हैं. इसी के साथ-साथ आप twitter
पर
हर विषय से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. आपको किसी भी विषय पर जानकारी लेने के लिए
उसको फॉलो (follow) करना होगा.
फिर
जब उस अकाउंट पर कोई भी नयी पोस्ट अपलोड होगी तो आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
उदाहारण के तौर पर जैसे आप सलमान खान, कपिल शर्मा, जैसी बड़ी हस्ती को
फॉलो करते हैं. तो उसके द्वारा हर कोई न्यू पोस्ट अपलोड की हुई आपको पता चलती हैं.
इसी तरह आप किसी भी फील्ड के व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं. फिर चाहे वह सरकारी
ऑफिसर हो, बैंक
ऑफिसर, राजनेता
, सलेबिर्टी
, बिसनेस
, एक्टर
और भी फेमस हस्ती.
आज के दौर में twitter इतना फेमस हो चूका हैं कि इस पर हर व्यक्ति ने अपना ट्विटरअकाउंट (twitter account) बनाया हुआ हैं. यदि आप किसी को फॉलो करना चाहते हैं तो twitter को ज्वाइन करके आप इन्हें फॉलो कर सकते हैं.
Twitter में
Use की जाने वाली Basic शब्दावली:
मेसेज (message): आप मेसेज के द्वारा
अपने फॉलो (follow) किये हुए व्यक्ति से बात कर सकते हैं. मेसेज 140
words में
send कर सकते हैं.
ट्वीट्स ( Tweets ): tweet करने के लिए आपको tweet आप्शन
में जाकर अपना मेसेज टाइप करना होगा. आप केवल 140 characters का tweet कर सकते हैं.
फॉलो ( Follow ): किसी
को फॉलो करने के लिए पहले आपको उस व्यक्ति को ढूंढना होगा. फिर उसके नाम के आगे
फॉलो आप्शन पर क्लिक करके उसको फॉलो करे.
फोल्लोविंग ( Following ): जब भी
आपको कोई व्यक्ति फॉलो करेगा तो वह आपके follower में
जुड़ जाएगा. आपकी कितनी फोल्लोविंग हैं. यह आप अपना followers में
जाकर check कर सकते हैं.
रेटवीट्स ( Retweets ): यदि
आपको किसी और के द्वारा किया हुआ tweet करना
हैं तो इसी को retweet करना कहते हैं. यदि आप किसी के मेसेज को फॉरवर्ड करते
हैं या कॉपी करते हैं तो यह भी retweet कहलाता हैं.
हैश टैग( #Hash Tag ): यदि
आप किसी विषय के बारे में चर्चा विशेषतौर पर चर्चा करना चाहते हैं तो उस विषय पर
हैश टैग करके पोस्ट कर सकते हैं. यह एक तरह का ट्रेंड (trend) करना होता हैं.
ट्रेंड्स (Trends): जब आप
हैश टैग करके किसी विषय को पोस्ट करते हैं तो दुनियाभर से लोग उस पर अपनी राय रखते
हैं. उसके बाद वह ट्रेंड में आ जाता हैं.