अगर आप क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते है, पर आपको कोई भी कंपनी क्रेडिट कार्ड नहीं बना दे रही है।
तो आपके लिये Google
Pay की
तरफ से बहुत अच्छी खबर आई है। गूगल पे अपने एप्प में क्रेडिट कार्ड का ऑफर दे रही
है, जो भी यूजर्स क्रेडिट कार्ड बनाना
चाहते है, वह गूगल पे एप्प के जरिये अपना
क्रेडिट कार्ड!
गूगल पे दे रही क्रेडिट कार्ड का ऑफर –
गूगल पे और एक्सिस बैंक ने मिल कर गूगल पे यूजर्स के लिये क्रेडिट
कार्ड का एक खास ऑफर निकाला है। यह ऑफर का लाभ लेके गूगल पे यूजर्स अब अपना
क्रेडिट कार्ड बना सकते है, और क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा उठा सकते
है।
ACE Credit Card के लिये अप्लाई –
यह क्रेडिट कार्ड के लिए आप गूगल पे से अप्लाई कर सकते है, गूगल पे से इस कार्ड को अप्लाई
करने के लिये आपको गूगल पे पर लॉगिन कर लेना है। और लॉगिंग करने के बाद एप्प के
प्रमोशन सेक्शन में चले जाना है, वहां पर आपको इस क्रेडिट कार्ड सम्बंधित अन्य जानकारी मिल जाएगी और
इसे अप्लाई करने की भी लिंक मिल जाएगी। तो इस तरह आप इस क्रेडिट कार्ड के लिये
अप्लाई कर सकते है।
एप्प में क्रेडिट कार्ड का ऑफर न आने पर ऐसे बनाये यह कार्ड –
Google
Pay में
Ace Credit
Card का
ऑफर हर गूगल पे यूजर्स को नहीं आ रहा है, यह ऑफर कुछ ही यूजर्स को आ रहा है। तो अगर आप इस कार्ड
को बनाना चाहते है, पर इस क्रेडिट कार्ड का ऑफर आपके गूगल पे में नहीं आया है। तो निराश
होने वाली कोई बाद नहीं है। आप बिना गूगल पे एप्प की मदद से इस लिक https://www.axisbank.com/retail/cards/credit-card/axis-bank-ace-credit-card/features-benefits#menuTab
से भी इस क्रेडिट कार्ड को बना
सकते है।
Credit Card बनाने हेतु देना होगा चार्ज –
यह क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड नहीं है, क्यूंकि इसे बनाने के लिये आपको 499 रूपये जोइनिंग फीस देना पड़ता है।
पर अगर आप इस कार्ड को बनाने के बाद 45 दिन के अंदर 10 हजार से ज्यादा लेनदेन कर लेते है, तो आपसे जो 499 रूपये की जोइनिंग फीस ली जाती है, उसे आपको वापस कर दी जाती है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद
आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने
के लिए धन्यवाद…