RGHS Patient Discharge & Claim Submission:RGHS पेशेंट डिस्चार्ज और क्लेम सबमिशन फॉर्म कैसे भरे !

RGHS Patient Discharge & Claim Submission:RGHS पेशेंट डिस्चार्ज और क्लेम सबमिशन फॉर्म कैसे भरे !

RGHS Patient Discharge & Claim Submission:RGHS पेशेंट डिस्चार्ज और क्लेम सबमिशन फॉर्म कैसे भरे !



   
रोगी डिस्चार्ज एवं दावा प्रस्तुतीकरण फॉर्म

  1. उपचार के बाद आपको Patient Discharge and Claim Submission Form भरना होगा। इस फार्म को भरने के लिए निम्नानुसार सुनिश्चित कर लें:
  2. जिस TID का Claim Submit करना है उसका Status Pre-Authorization) Approved होना चाहिए।
  3. मरीज का Patient Admission Form सफलतापूर्वक भर दिया गया है।
  4. मरीज के समस्त जांच रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज स्कैन करके कम्प्यूटर पर एक फ़ोल्डर में रख ली गई है।
  • Admission Number Select करके Search बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर मरीज का नाम, भर्ती का दिनांक एवं भर्ती का समय स्वतः ही स्क्रीन पर आ जायेगा। अब आपको मरीज के डिस्चार्ज की दिनांक एवं समय Enter करना है।
  • अब आपको उक्त स्क्रीन में Patient Discharge Status में से एक विकल्प चुनना है। यहां पांच विकल्प 1. Normal 2. Referred 3 Death 4. LAMA/DAMA एवं Absconding दिये गये हैं इनमें से परिस्थिति अनुसार एक विकल्प चुनना है।

उक्त के साथ ही Authorization Package एवं Final Package स्वतः ही प्रदर्शित होगें। किसी भी प्रकार के Package बदलाव अथवा परिवर्तन अथवा कोई अन्य स्थिति के अन्तर्गत आपको Remarks Column भरना है।

सॉफ्टवेयर में दावा प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक दस्तावेज को निम्नानुसार अपलोड करें।

निर्वहन और दावा प्रस्तुत करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज

डिस्चार्ज और दावा प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें !

  1. Patient Discharge Summary -पैसेट डिस्चार्ज से संबंधित फार्म को अपलोड करे 
  2. Patient Feedback Form -पैसेट द्वारा दिये गए प्रतिक्रिया फोर्म को अपलोड करें 
  3. Treatment Note- उपचार की प्रक्रिया के दस्तावेज
  4. Final Bill duly signed by Beneficiaries -उपचार का अन्तिम बिल जो लाभार्थी एवं चिकित्सक दोनों द्वारा हस्ताक्षर किये गए हो
  5. Bifurcation of Final Bill -बिलों की विस्तारीत सूची
  6. Copy of the Detailed Bill paid by Beneficiary -लाभार्थी द्वारा चुकाये गए बिलों की प्रतिलिपि
  7. Investigations Report-जांच रिपोर्ट
  8. Copy of the Non-Admissible Bills collected from Beneficiaries
  9. OT note whenever Surgery done
  10. Implant Invoices and Implant Stickers

आवश्यक समस्त दस्तावेज अपलोड होने की सुनिश्चिता करने के बाद सबसे नीचे दिए। बटन "Submit" को क्लिक करने पर यह Claim TPA को Submit हो जाएगा

उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को अवश्य बताये !

उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post