RGHS Patient Admission Form in Hindi:RGHS रोगी प्रवेश फॉर्म
- किसी मरीज का Patient Admission Form तब ही भरा जा सकता है जब तक उस TID की स्थिति "Pre Authorization Approved " की हो जायेगी।
- स्क्रीन पर बायीं तरफ दिये गये लिंक "Pateint Admission Form" पर क्लिक करें, एक स्क्रीन निम्नानुसार दिखाई देगी।
- अब मरीज की TID/MOBILE NUMBER को टाईप करें अथवा कॉपी करके TID/MOBILE NUMBER वाले बॉक्स में पेस्ट करें। इसके बाद SEARCH के बटन पर क्लिक करना होगा।
- यदि TID का Case Status "Pre Authorization Approved" का है तो इस स्क्रिन पर Patient Name एवं Gender, Age, Blood Group स्वतः ही रिफलेक्ट होगें तथा शेष जानकारी आपको भरनी होगी जो निम्न स्क्रीन के अनुसार प्रदर्शित होगी।
- Blood pressure and drug allergy if any वाले विकप्ल में मरीज से पूछ कर यदि किसी प्रकार की एलर्जी है तो लिख सकते है ।
- मरीज के भर्ती किये जाने की दिनांक एवं मरीज के भर्ती किये जाने का समय भरना हैं।
- इसके पश्चात् आपको 'Submit To TPA' बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है। ऐसा करने पर पॉपअप विन्डो द्वारा स्क्रीन पर "मरीज भर्ती संख्या" (Admission Number) प्रदर्शित होगी। इस मरीज भर्ती संख्या को नोट / सेव कर लेवें।
उक्त विकल्प के द्वारा
लाभार्थी मरीज के उपचार हेतु पैकेज को परिवर्तित किये जाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस हेतु TID अथवा मोबाईल नम्बर के
माध्यम से मरीज की पहचान की जाकर पैकेज परिवर्तित किया जा सकता है।
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो
तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को
अवश्य बताये !
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like
और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…