Farewell Shayari:विदाई शायरी
परिवार, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज
में अक्सर लोग छोड़कर जाते है .जब कोई छोड़ कर जाता हैं या उसकी विदाई करते हैं.
तो दिल भारी हो जाता है और आँखें नम हो जाती हैं. ऐसे वक्त में समझ में नहीं आता
है कि अपने जज्बात को कैसे व्यक्त करें!
आपकी विदाई से आँखों से आँसू आ रहे हैं,
इस हाल
में आप हमें छोड़कर जा रहे है
खूबियाँ इतनी तो
नही हम में कि तुम्हे कभी याद आएँगे
पर इतना
तो ऐतबार है हमे खुद पर
आप
हमे कभी भूल नही पाएँगे।
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है
हर
कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है
तहे
दिल से हमारी।
मिट्टी से सोना बना
दिया
भाग्य में
नहीं था वो भी दिला दिया
विदा तो
हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से
पर
जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी
में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही
बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी
शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।
मिलना बिछड़ना दुनिया
की रीत है,इस रीत को ख़ुशी से
निभाते रहो
पता नहीं
कब किससे दिल मिल जाए,जो भी
मिले राहों में दोस्त बनाते रहो।
दोस्तों से ही दोस्ती की शान होती है,ना हो दोस्त तो महफिल भी अनजान होती है,
दोस्ती
से ही जहाँ है कायम यारो,दोस्ती
ही रिश्तों की पहचान होती है।
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी
छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई
गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
इक शुरुआत
सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने
की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की
लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन
उठी, आसमाँ हो गई।
आपकी
मंजिल आपकी हौसला आजमाएगी
आपके सपनो को आपकी नजरों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए मेरे जिगर के छल्लों
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।
बेफिक्र था मैं,
सर पर जो आपका हाथ था
लाजबाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।
विदाई
की घडी आयी है
सबके आँखों में आँसू लाई है ,
आपके पूरे हो हर खाब
दुआ ये सबके जुबान पर आई है
आप जा रहे है,
इधर उदासी छाएगी
आप की याद खूब आएगी,
जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.
जब
विदाई की घड़ी आती है
दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है
आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
हम आपको हमेशा याद रहेंगे
जाने की उदासी इस दिल से हटायें
कैसे,
दिल में ही रहते है वो पर कैसे समझाये कैसे.
विदा
तो हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
पढ़ाई भी की है लड़ाई भी की
है
बहुत कुछ किया है सताने के लिए,
पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना
जीवन में आगे सफलता पाने के लिए.
जीवन
की नैया डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।
विदा तो होना ही था आपको आज
हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
आपका साथ धूप में छांव रहा है,आपका साथ समंदर में नाव रहा है
आपका साथ अंधकार में प्रकाश रहा है,कर रहे है आज
आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम रहा है।
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो
तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को
अवश्य बताये !
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like
और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
awesome
ReplyDeletetnq
Delete