Welcome Shayari 2022:मेहमान स्वागत शायरी
भारतीय संस्कृति में एक कहावत चलती आ रही है “अतिथिदेवो भव” इसका
मतलब होता है कि घर आया अतिथि अर्थात मेहमान भगवान के समान होता है। घर पर आया हुआ
मेहमान चाहे किसी भी धर्म या जाति को लेकिन इन सब के बावजूद मेहमान भगवान का रूप
होता है, यही कारण है कि भारतीय संस्कृति में
मेहमानों को इतनी अधिक महत्व दी जाते हैं और मेहमानों का तहे दिल से स्वागत किया
जाता हैं।
"वेदों में कहा गया है कि अतिथि देवो भव: अर्थात
अतिथि देवतास्वरूप होता है।"
आपका स्वागत है श्रीमान।
बड़े भाग्य जो आप बने हैं- हम सबके मेहमान॥
हुए मनोरथ
पूर्ण हमारे- माननीय से मिलकर।
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से,
चार चाँद लग गये हमारे- इस पावन अवसर पर॥
आज आपके शुभागमन पर- बढ़ी हमारी शान।
अतिथि
देव बन आप पधारे, स्वागत हो स्वीकार।
द्वार
हमारे आप आ गये- सहज लुटाते प्यार॥
साधन कम पर भाव विह्वल हैं- स्वागत को श्रीमान्।
आशा है स्वीकार करेंगे, भाव सुमन का हार॥
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान. ।।
स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान,
कैसे करे कृतज्ञता, स्वागत है श्री मान..।।
कदमों की आहट सुनते ही ,
हमें आपके आने का एहसास हो गया,
आपकी ख़िदमत करने का अवसर जो मिला,
हमारे लिए ये दिन बहोत खास हो गया।
शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता
चलता हैं,
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं.
हमारी महफ़िल में लोग
बिन बुलायें आते हैं,
क्योकि यहाँ स्वागत
में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं।
दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से.
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से
सौ चाँद भी आ जाएँ तो
महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही
महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
आये
वो हमारी महफ़िल में कुछ इस तरह कि हर तरफ़ चाँद-तारे झिलमिलाने लगे।
देखकर
दिल उनको झूमने लगा, सब के मन जैसे
खिलखिलाने लगे।
"आप आये यहाँ शुक्रिया मेहरबां, क्या कहें आपको हम हुये बेजुबाँ,
यह सभा हर्ष से हो गई तरबतर, नूर से भर
गया है ये सारा शमाँ।."
"जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं,
जिन्हें
ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं.."
"मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान,
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान.."
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी,
सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी.
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं,
महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं.
धन्य धन्य हुए आज
तो हम, मिट गए सारे
अंधियारे,
आँखों को बहोत
सुकून आया, जो आप हमारे
द्वार पधारे।
स्वागत है आपका हे अतिथिदेव, जो द्वार हमारे आये आप,
मिला सेवार्थ अवसर अब हमको, मिट जाए सारे दुःख ताप।
अभिनन्दन है, अभिनन्दन है, जो आप पधारे
द्वार हमारे,
बड़ी खुशी की आयी
ये घड़ी, आप हुए मेहमान
हमारे।
लगता था कोई आने को है , जो बार बार हिचकी ये आये,
स्वागत है हमारे आँगन में आपका, जो चरण कमल आप के आये।
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो
तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को
अवश्य बताये !
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like
और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…