google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है!

वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है!

वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है!



श्री वीर तेजा समाज कल्याण सोसायटी मकराना द्वारा, स्वर्गीय श्री इंद्र राम जी बाबल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर दिनांक 30 अप्रैल 2022 (शनिवार) कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर जनहित कार्य में योगदान करेंl

रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं। जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा। 

खून की कीमत को   सुभाष चन्द्र बोस ने आजादी से पहले ही जान लिया था तब ही उन्होने कहा कि,  ''तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा''

आपके खून की एक बूँद जरूरतमंद के लिए आजादी से कम नही होगी !

 

जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत। मैं 100 साल जियूँ या ना जियूँ। लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान करके हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा। दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।

अतः कल 30  अप्रैल 2022 को रक्तदान कर मानवता की सच्ची सेवा करने वाले श्री इंद्र राम जी बाबल को श्रद्धांजलि अर्पित कर ,अपने रक्त को दूसरो की रगो मे बहने का मौका अवश्य दे !

                                रक्तदान जीवन का खूबसूरत अहसास है!

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post