वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य
होता है!
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं। जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके। आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
खून
की
कीमत
को सुभाष
चन्द्र
बोस
ने
आजादी
से
पहले
ही
जान
लिया
था
तब
ही
उन्होने
कहा
कि,
''तुम मुझे
खून
दो
मै
तुम्हे
आजादी
दूंगा''
आपके
खून
की
एक
बूँद
जरूरतमंद
के
लिए
आजादी
से
कम
नही
होगी
!
जीवन का
एक
बेहतरीन
कार्य
रक्तदान
करना
है, रक्तदान
करने
से
हिचकिचाइए
मत।
मैं
100 साल
जियूँ
या
ना
जियूँ।
लेकिन
अपने
जीवन
काल
में
100 बार
रक्तदान
करके
हजारों
दिलों
पर
राज
जरूर
करना
चाहूंगा।
दीजिये
मौका
अपने
खून
को
किसी
की
रगों
में
बहने
का, यही
लाजवाब
तरीका
है
कई
जिस्मों
में
जिंदा
रहने
का।
अतः
कल 30
अप्रैल 2022 को रक्तदान कर मानवता की सच्ची सेवा करने वाले श्री इंद्र राम जी बाबल को श्रद्धांजलि अर्पित कर ,अपने
रक्त को दूसरो की रगो मे बहने का मौका अवश्य दे !
रक्तदान
जीवन का खूबसूरत अहसास है!