प्रश्न-पेंशनर के RGHS में ओपीडी लिमिट्स 20000 रु राशि खत्म हो चुकी है अब ओपीडी लिमिट्स बढ़ाने की प्रक्रिया बतावें ।
उत्तर:- पेंशनर के 20000 रु की ओपीडी लिमिट्स खत्म होने के बाद ओपीडी लिमिट्स बढ़ाने के लिए New Update के अनुसार निम्न प्रोसेस पूरा करें।
【1】सबसे पहले अपनी सिटीजन SSO Id लॉगिन करें एवम RGHS आइकॉन पर क्लिक करे।
【2】उसके बाद पदर्शित टैब में से OPD Fund Enhancement Tab पर क्लिक करें।
【3】उसके बाद ओपीडी लिमिट्स बढ़ाने के लिए एक Form Open होगा जिसमें निम्न सूचनाएं क्रम से फीड करें।
1-Current Wallet OPD
इसमें आपके पूर्व की Sanction Amount Auto Fetch होकर Show होंगी।
2-Diseases में से
आपकी बीमारी का चयन कर उसे सलेक्ट करें यदि आपसे सम्बंधित बीमारी वहाँ Show नहीं हो तो Any Other सलेक्ट करें।
3- Mobile No.
ये Auto Fetch होंगे।
4-Email
आपका E-Mail Address लिखें।
5-Limits Request
आवेदन पत्र के अनुसार जितनी राशि बढ़वानी है वह लिखें।
6-Dr Name
जिस Dr से उपचार चल रहा है उसका नाम लिखें।
7-Dr Speciality
Dr विशेषज्ञ है तो उसकी Speciality लिखें अन्यथा General लिखे।
8-Dr Registration No
Dr का पंजीकरण क्रमांक लिखें।
9-Hospital/Clinic Name
Dr कहाँ पदस्थापित है उस हॉस्पिटल/क्लिनिक का नाम एवं स्थान लिखें।
10-Dr Prescription
Dr की उपचार की पर्ची जिस पर Dr के हस्ताक्षर मय मोहर अंकित हो को पीडीएफ में अपलोड करें ।
11-Previous Medicine Invoice
अंतिम दवाई के बिल की कॉपी पीडीएफ में Upload करें।
12-Request Application
ओपीडी लिमिन्ट्स बढ़ाने के लिए निर्धारित आवेदन पर भर कर Dr से हस्ताक्षर कराएं एवं Dr की मोहर लगवा दें। इस आवेदन पत्र के साथ ही आपके RGHS कार्ड की एक मिश्रित पीडीएफ बना कर Upload कर दें।
12-Remark
इसमें आप आवश्यक विवरण Remarks में लिखें।
13-Submit
उसके बाद आप आवेदन फॉर्म को Final Submit कर दें। आपका काम पूरा हुआ उसके बाद आपकी लिमिट्स बढ़ने पर आपके मोबाइल पर Message प्राप्त होगा।
नोट:-(1) जो भी पीडीएफ अपलोड करें उसकी साइज 1 MB से कम होनी चाहिए।
(2) लिमिट्स बढ़ाने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र की आवश्यकता है तो इसी टैब में Download Application Form पर क्लिक कर आवेदन पत्र की कॉपी प्राप्त कर सकते है।