शाला दर्पण पर U-DISE CODE VERIFY और अपडेट कैसे करें।
(1) शाला दर्पण पर विद्यालय लॉगिन करें।
( 2) होमपेज पर दिये गए 'Click to Verify or update School UDISE-CODE में जाएं ओर उस पर क्लिक करें.।
( 3) इसके बाद विद्यालय का नाम, शाला दर्पण आईडी , यू डाइस कोड , उक्त Udise code के आधार पर udise प्लस के अनुसार आपके विद्यालय का नाम, जिले का नाम , ब्लॉक का नाम, अच्छे तरीके से चेक कर ले
उसके बाद "हां" पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने शाला दर्पण के अनुसार डाटा और यू डाइस प्लस के अनुसार डाटा प्रदर्शित होगा।
जो भी अपेक्षित परिवर्तन आपको करना है जैसे कि शा ला दर्पण के अनुसार डाटा रखना है या यू डाइस प्लस के अनुसार डाटा रखना।
एंट्री करें और सबमिट करें।