Panchayat Season 3 Released:खत्म हुआ इंतजार, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
अमेजॉन
प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली और सबसे ज्यादा स्ट्रीम की जाने वाली इंडियन
वेब सीरीज 'पंचायत' के मोस्ट अवेटेड तीसरे सीज़न का प्रीमियर मंगलवार
यानी आज हो रहा है. इस सीरीज के दोनों सीजन बेहद पसंद किए थे. वहीं तीसरे सीजन के ट्रेलर
के बाद से ही इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. दो सीजन के बाद अब तीसरा सीजन
भी एंटरटेनमेंट की फुल डोज देने के लिए तैयार हैं.
'पंचायत सीजन 3' कहां देख सकते हैं
(Panchayat Season 3 Streaming on Amazon Prime Video)
जितेंद्र
कुमार की की 'पंचायत 3' आज यानी 28 मई
2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
ये साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है. नए सीज़न का प्रीमियर रात 12
बजे यानी आधी रात को होगा. आप सभी एपिसोड एक ही दिन देख पाएंगे. तीसरे
सीज़न में पिछले सीज़न की परंपरा को जारी रखते हुए आठ एपिसोड होंगे. हर एपिसोड काफी
एंटरटेनिंग होने वाला है. जिसने सीरीज को दर्शकों के बीच पसंदीदा बना दिया है.
'पंचायत सीजन 3' स्टारकास्ट
'पंचायत 3' सीरीज चंदन कुमार द्वारा लिखी गई है
और इसे दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. वहीं द वायरल फीवर द्वारा इस सीरीज
को बनाया गया है. सीरीज में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता,
रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका जैसे कलाकार अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे.
'पंचायत सीजन 3' की क्या है कहानी?
सीरीज की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नामक एक इंजीनियरिंग छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है,
जिसे जितेंद्र कुमार ने निभाया है, जिसे नौकरी
के अन्य ऑप्शन की कमी के कारण एक पंचायत में सचिव का पद लेना पड़ता है. इसके चलते वह
उत्तर प्रदेश के फुलेरा नाम के काल्पनिक गांव की स्थानीय राजनीति में फंस गया है. सीजन
3 में भी फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है.