प्रेरक प्रसङ्ग
साथियों क्या आपने कभी सोचा कि इस दुनिया में केवल 2% लोग ही सफल है। 98% क्यों नहीं। ऐसा
इसलिए है क्योकि 98% लोग बिना अकल के
नकल करते है। जैसे की Sharma जी के लड़के ने Engineering की मैं भी कर लेता हूँ। Mishra जी का लड़का Doctor बन गया मैं भी बन
जाता हूँ। पड़ोसी ने इस नये Business की शरुआत की मैं भी कर लेता हूँ। ऐसे ही बहुत
से लोगों के Examples
आपको अपने आसपास मिल जायेगे। जो नकल के चक्कर में बुरी तरह
से असफल हुए है।
आप सभी ने सूना ही होगा की नकल के लिए भी अकल चाहिए। आइये
इस बात को एक Moral
Story से समझते है। एक
गाँव में एक आदमी अपनी छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करता था। एक दिन देर रात
को वो अपनी दूकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में उसे कुछ चोर मिले। उस आदमी ने
उनसे पूछा की इतनी रात को आप सब कहाँ जा रहे है। एक चोर बोला की भाई हम सौदागर है
और माल खरीदने जा रहे है। यह सुनकर वह आदमी बोला की इतनी रात को तुम कौन सा माल
खरीदने जा रहे हो।
माल नकद खरीदोंगे या फिर उधार लोगें। उस चोर ने कहा – भाई पैसे तो देने
ही नहीं है। यह सुनते ही उस आदमी को आश्चर्य हुआ और वह सोचने लगा की ऐसा कौन सा
काम है। जिसमे बिना पैसे के ही माल मिल जाता है। कुछ देर सोचने के बाद वह आदमी
बोला की आप लोग मुझे भी अपने साथ ले चलो। मैं भी यह काम सीखना चाहता हूँ। चोरो ने
कहा- ठीक है चलो। कुछ दूर चलने के बाद उस आदमी ने कहा- मुझे इस काम के बारे में
कोई जानकारी नहीं है।
आप मुझे बता दीजिए, यह काम कैसे किया जाता है। एक चोर बोला- जो भी
हम तुम्हें बताने वाले है उसे एक कागज पर अच्छी तरह लिख लो। उस आदमी ने कहा- ठीक
है बताइये। चोर बोला लिखो- ” किसी के घर के पिछवाड़े चुपचाप सेंध लगाना, दबें पाँव घर में
घुसना, जो भी हो सब
इकट्ठा कर लेना, न मकान मालिक से
पूछना और न ही उसे पैसे देना, चुपचाप सब कुछ समेटकर अपने घर ले जाना। उस आदमी
ने ये सब कुछ एक कागज पर लिखकर उस कागज को अपनी जेब में रख लिया।
दूसरे गाँव में पहुँचने पर चोरों ने उस आदमी से कहा- तुम अब
किसी भी घर में घुस जाओ लेकिन उस कागज पर लिखी सभी बातो को ध्यान में रखना। वह
आदमी दबे पाँव घर के पिछवाड़े से अंदर गया। उस घर में सभी लोग सो रहे थे। इसके बाद
वह चुपचाप सारा माल बटोरने में लग गया। तभी उसके हाथ से एक बर्तन गिर गया। जिसकी
आवाज सुनकर घर में सभी लोग जाग गये। सभी लोगों ने उस आदमी को घेरकर पीटना शुरू कर
दिया। पीटते वक़्त वह आदमी जोर जोर से चिल्लाने लगा की इस कागज में ऐसा कुछ नहीं
लिखा था।
शिक्षा -
दोस्तों इस Moral Story से आप लोग समझ ही गये
होंगे की नकल के लिए अक्ल चाहिए। यही कारण है की 2% लोग ही अपनी
जिंदगी में सफल है। 98% नहीं। इस दुनिया में हर इंसान के पास अपना अलग Talent होता है। हर
इंसान Bill Gates नहीं बन सकता, हर इंसान Steve Jobs नहीं बन सकता। हर
इंसान Sachin नहीं बन सकता।
लेकिन 98% लोग इस बात को
समझते ही नहीं। बस वे एक दूसरे की Copy करने में लगे हुए है।
इसके बजाय अगर वे सभी लोग अपने अंदर के Talent को पहचानकर उससे Related कोई काम करे तो
उन्हें जल्दी सफलता मिलेगी। अब आपको फैसला करना है की आप 2% लोगों में सामिल
होना चाहते हो या फिर 98% लोगों में शामिल होना चाहते हो।