महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- 15 जुलाई,2020
Q1- राजस्थान कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
Ans. शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को
· सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाकर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को
यह जिम्मेदारी दी गई है।
· सीकर की लक्ष्मणगढ़ सीट से विधायक चुने गए गोविंद सिंह डोटासरा का राजनीति
में लंबा अनुभव है।
Q2- “इंदिरा
रसोई योजना” कोनसे
राज्य में शुरू की गई है ?
Ans- राजस्थान में
·
'कोई भूखा न सोए' हर
एक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना पहुचे, इस
संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमद लोगों को राज्य सरकार रियायती दरों पर दोनों टाइम का
खाना मुहैया करवाएगी.
·
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें प्रदेश भर में
इंदिरा रसोई योजना लॉन्च करने की घोषणा की है.
·
इस
योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को शुद्ध और पौष्टिक नाश्ता और खाना रियायती दरो पर उपल्बध करवाया जाएगा.
महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- 15 जुलाई,2020
Q3-
कौन सा देश सबसे बड़ा कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण होने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह ले चुका है?
Ans- भारत
·
भारत
अब तक का सबसे बड़ा कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण होने के लिए गिनीज बुक ऑफ
वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह ले चुका है।
·
भारत
में 2006
से हर साल अखिल भारतीय बाघ अनुमान आयोजित किया
गया है।
·
2018 का
अनुमान चौथा चक्र था और पहला दूसरा तीसरा अनुमान क्रमशः 2006- 2010- 2014 में आयोजित किया गया था।
Q4- हाल ही में दादा
साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 किसने जीता है?
Ans-
केसँग डी थोंगडोक
·
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की
ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है ,
·
जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा
में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है।
·
केसँग डी थोंगडोक एक स्वतंत्र फिल्म
निर्माता हैं और उन्हें अपने वृत्तचित्र “ ची लूपो ” के लिए यह पुरस्कार मिला है।
·
छत्तीसगढ़ स्थापना -1 नवंबर 2000
·
राजधानी –
अटल नगर
( नया रायपुर ) मुख्यमंत्री – भूपेश बघेल
·
राज्यपाल –
अनुसूइया
उईके
Q5- हाल ही में DRDO और किसके के बीच आकाश मिसाइल के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
Ans- भारत
डायनामिक लिमिटेड (BDL)
·
भारत
डायनामिक लिमिटेड (BDL) ने आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए डीआरडीओ के साथ
लाइसेंस समझौते और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
·
बीडीएल आकाश मिसाइल सिस्टम (भारतीय सेना) के लिए
भारत के एकीकरणकर्ताओं में से एक है।
·
डीआरडीओ
के निदेशक डॉ. दशरथ राम और बीडीएल के निदेशक (उत्पादन) पी राधा कृष्ण ने हवाई
हमलों से कमजोर क्षेत्रों और कमजोर बिंदुओं की सुरक्षा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर
किए।
Q6- स्कूली बच्चों को मोबाइल
एप्लिकेशन बनाने हेतु कौन सा
मॉड्यूल लॉन्च किया गया है?
Ans- एटीएल ऐप डेवलपमेंट मॉड्यूल
· नीति आयोग की प्रमुख पहल अटल इनोवेशन मिशन ने देशभर के
स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) ऐप डेवलपमेंट मॉड्यूल लॉन्च किया है।
· एटीएल ऐप एक ऑनलाइन कोर्स है जो निशुल्क प्रदान किया जा रहा
है।
· पहल के तहत छात्र छह प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग मॉड्यूल और
सत्रों के माध्यम से विभिन्न भाषाओं में अभिनव मोबाइल ऐप बनाना सीखेंगे जिसमें
ऑनलाइन मेंटरिंग शामिल होगी।
· इस पहल का उद्देश्य
स्कूल के शिक्षक के भीतर एप्स के विकास के लिए क्षमता का निर्माण करना है और इसमें
एआईएम ऐप डेवलपमेंट कोर्स का आयोजन किया जाना है।
Q7- हाल ही में ट्रॉपिकल तूफ़ान ‘फे’ ने किस देश में
लैंडफॉल किया है?
Ans- अमेरिका
·
उष्णकटिबंधीय तूफान “फे” ने अमेरिका के न्यू
जर्सी राज्य के ऊपर चले जाने से पहले समुद्र तटों और बंद शहर की सड़कों पर बाढ़ और
बीच भारी बारिश केबीच न्यू जर्सी में लैंडफॉल किया।
Q8- गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के
दौरान भारत में कितने करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है?
Ans- 75,000 करोड़ रुपए –
· गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी से की वर्चुअल मीटिंग के
दौरान भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है.
· वर्चुअल मीटिंग के
दौरान भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल
और कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
Q9- कौन सा
देश कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया
है?
Ans- रूस –
· रूस देश के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना
वायरस के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है.
· इसके साथ कोरोना
वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
· रूस ने कहा है की उसने वैक्सीन के सभी परीक्षणों को
सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है.
Q10- हाल ही में किसने
म्यूचुअल फंड पर सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है?
Ans- सेबी – भारतीय
प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
· भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में
म्यूचुअल फंड उद्योग के विनियमन और विकास से संबंधित मामलों पर सलाह देने वाली
सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है.
· इस 20 सदस्यीय सलाहकार
समिति की प्रमुख उषा थोराट हैं.
· भारतीय
प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है।
· स्थापना 12 अप्रैल 1988
· सेबी का मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में
Ans- भारत
Ans- केसँग डी थोंगडोक
Ans- रूस –
Ans- सेबी – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
Tags:
CURRENT AFFAIRS - 2020