इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां संस्करण शुक्रवार को दुबई में समाप्त हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट
राइडर्स (KKR) को 27 रन से
पस्त करते हुए चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया। पहले खेलते हुए चेन्नई ने
जीत के लिए कोलकाता को 193 रनों का लक्ष्य दिया था. 2010, 2011, 2018 और अब 2021 में भी चेन्नई
ने अपने विरोधियों को चित्त करते हुए खिताब अपने नाम किया. रुतुराज गायकवाड़ और फाफ
डुप्लेसी ने पारी की शुरूआत की. देखें कैसे चेन्नई बनी आईपीएल चैम्पियन.
आईपीएल 2021 फाइनल मैच से जुड़े अवॉर्ड
v
परफेक्ट कैच ऑफ द मैच - रवींद्र जडेजा (CSK)
v
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच - रॉबिन उथप्पा (CSK)
v
लेट्स क्रैक इट सिक्स अवॉर्ड - वेंटकेश अय्यर (KKR)
v
गेमचेंजर ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)
v
मोस्ट वेल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच - फाफ डु प्लेसिस (CSK)
v
पावरप्लेयर ऑफ द मैच - वेंकटेश
अय्यर (KKR)
v
मैन ऑफ द मैच - फाफ डु
प्लेसिस (CSK)
आईपीएल 2021 सीजन से जुड़े अवॉर्ड्स (IPL 2021 Season Awards)
v विजेता - चेन्नई सुपर किंग्स (20 करोड़ रुपये)
v रनर अप - कोलकाता नाइट राइडर्स (12.5 करोड़ रुपये)
v CSK चौथी
बार
बन गयी
IPL चैंपियन
v 2010, 2011, 2018 और
अब 2021 में
भी चेन्नई
ने खिताब
अपने
नाम
किया.
v ऑरेंज कैप - रुतुराज गायकवाड़, CSK (10 लाख रुपये) 16 मैचों
में
कुल
635 रन
बनाए।
स्ट्राइक
रेट
136.26 का
था।
v पर्पल कैप - हर्षल पटेल, RCB (10 लाख रुपये)
v इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर - रुतुराज
गायकवाड़, CSK (10 लाख रुपये)
v फेयरप्ले अवॉर्ड - राजस्थान रॉयल्स (10 लाख रुपये)
v परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन - रवि बिश्नोई, PBKS (10 लाख रुपये)
v सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - शिमरोन
हेटमायर, DC (10 लाख रुपये)
v गेमचेंजर ऑफ द सीजन - हर्षल पटेल, RCB (10 लाख रुपये)
v क्रैक इट सिक्स ऑफ द सीजन - केएल राहुल (10 लाख रुपये)
v पावरप्लेयर ऑफ द सीजन - वेंकटेश अय्यर (10 लाख रुपये)
vv मोस्ट वेलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन - हर्षल
पटेल (10 लाख रुपये)
v आईपीएल 2021में कुल
रन- 18622 (ऋतुराज
गायकवाड़-
635
रन)
v सीजन
में
लगे
कुल
छक्के-
687
v सबसे
ज्यादा
छक्के
- (केएल
राहुल-
30
छक्के)
v सबसे
लंबा
छक्का-
108
मीटर
(ऋतुराज
गायकवाड़)
v 'मैन ऑफ द मैच' :- फाफ डु प्लेसिस
86 रनों की पारी की बदौलत बने खिताबी मुकाबले के
v मैन ऑफ द टूर्नामेंट :-
हर्षल पटेल
v पर्पल कैप:-
हर्षल पटेल 15 मैचों
में
14.34 की
लाजवाब
औसत
से 32 विकेट
लिए
v पावर प्लेयर ऑफ द सीजन - वेंकटेश अय्यर
नोट:- मुंबई
इंडियन ने
जीते
5 खिताब आईपीएल
इतिहास
में
अब तक
मुंबई
इंडियंस
ने सर्वाधिक
5 खिताब
अपने
नाम
किए
हैं.
मुंबई
इंडियन
ने साल
2013,2015, 2017, 2019 और
2020 में
भी टाइटल
को अपने
नाम
किया.
अब तक
हुए आईपीएल के विजेता और उपविजेता
|