राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा ) प्रतिनिधि मण्डल प्रदेशाध्यक्ष
भेरूराम चौधरीके नेतृत्व में शिक्षा मन्त्री डॉ. बी डी कल्ला से मुलाकात सोंपा सात सूत्री मांगो का ज्ञापन
वरिष्ठ अध्यापकों से जुड़ी अति महत्वपूर्ण माँगों के निस्तारण के क्रम में
जयपुर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरी के
नेतृत्व में शिक्षा मन्त्री डॉ. बी डी कल्ला से मुलाकात करके अभिनन्दन किया।
संगठन द्वारा शिक्षा मंत्री का
अभिनंदन करते सात सूत्री माँग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष
भेरूराम चौधरी, प्रदेश सभाध्यक्ष टोडाराम गोलिया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश बसवाल, प्रदेश व. उपाध्यक्ष मनीष कालेर, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. कानाराम रैगर, सुरीना मीणा सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ
रेस्टा के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष भेरूराम चौधरीके नेतृत्व में शिक्षा
मन्त्री डॉ. बी डी कल्ला से मुलाकात की
भेरूराम चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन करते हुए शिक्षा
में नवाचार व तकनीक का बेहतरीन उपयोग करते हुए शिक्षा को एक नए मुकाम पर पहुँचाया
है विशेषकर सरकार द्वारा आने वाले पीढ़ी को समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने, वैश्विक स्तर तक निजी व सरकारी सेवा में जाने के लिए सक्षम बनाने
हेतु अंग्रेजी शिक्षा पर विशेष जोर दिया जो निम्न प्रकार है :-
(i) महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विधालयों में प्री- प्राइमरी
अंग्रेजी कक्षाओं का शुभारंभ |
(ii) कस्बे व बड़ी ग्राम पंचायत स्तर पर महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम
विधालयों की सौगात |
(iii) कक्षा 6 से 8
तक अंग्रेजी विषय अध्यापन हेतु L-2 (अंग्रेजी) पदों का सृजन |
(iv) कक्षा 9 व 10 को अध्यापन हेतु वरिष्ठ अध्यापक
(अंग्रेजी) |
(V) उच्च शिक्षा में अंग्रेजी साहित्य अध्यापन हेतु – सहायक आचार्य (अंग्रेजी)
लेकिन फिर भी कुछेक कमियाँ इसमें रह
गयी जिन्हें सुधारा जा सकता हैं भेरू राम चौधरी ने बताया कि हमने मंत्री जि को सात
सूत्री मांगे सोंपी हैं
शिक्षको
की अहम मांगे क्या है –
1.सत्र 2013-14 से सत्र 2021-22 तक नवक्रमोन्नत लगभग 8000 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा
11 व 12 को पढ़ाने के लिए अंग्रेजी व हिंदी
के व्याख्याता के पद पिछले 8 साल हो गए अभी तक सृजन नही किये
जिससे जीवन के अति महत्वपूर्ण सोपान पर विधार्थीयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही
मिल रही है अतः श्रीमान जी इन सभी विधालयों में अनिवार्य अंग्रेजी व हिंदी के
व्याख्याता पद सृजित कर वर्ष 2021-22 को डीपीसी से भरे जाए | करवाकर पदोन्नति की जाए ।
2 . वर्ष 2011 से राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा
राज्यस्तरीय मेरिट द्वारा वरिष्ठता निर्धारण करने के कारण अंतर मण्डल स्थानान्तरण
होने से वरिष्ठता विलोपन नही की जाए | ( पुलिस विभाग व राजस्व विभाग में
पटवारी पद पर वरिष्टता विलोपन नही होने के नए नियम प्रतिस्थापित किये जा चुके है |
3. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु छात्रों के अनुपात में कक्षा वर्ग
निर्धारण के अनुसार राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 का नामांकन 60 से अधिक होने पर कला के साथ विज्ञान
संकाय भी अनिवार्य रूप खोला जाए ।
4. प्रधानाचार्य के पदों पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती की जाए |
5. संभावित नवसृजित उपप्रधानाचार्य के 50%
पद सीधी भर्ती से भरे जाए जिससे
शिक्षा विभाग को भी युवा, ऊर्जावान उपप्रधानाचार्य मिल सके |
6.जिन वरिष्ठ अध्यापकों ने 01 अप्रेल 2021 तक जिस भी विषय में अधिस्नाक की उपाधि अर्जित कर ली है,उनको उसी विषय के व्याख्याता पद हेतु डीपीसी के योग्य मानते हुए
सत्र 2021-22 की पदोन्नति की जाए।
7. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2012 के सामाजिक विज्ञान व गणित तथा 2016 के कुछ विषयों (सामाजिक, पंजाबी उर्दू) की नियुक्ति
अप्रैल-मई 2018 में दे दी गई थी तथा शेष विषयों की
नियुक्ति सितंबर 2018 में दी गई थी जिसके कारण वेतन
वृद्धि, वरिष्ठता आदि का लाभ एक ही भर्ती के
वरिष्ठ अध्यापकों के समान नहीं मिल पाया है । जिसके संबंध में माननीय उच्च
न्यायालय जोधपुर द्वारा भी नोशनल लाभ देय हो, के आदेश पारित किया जा चुका है अतः
नोशनल लाभ देने के लिए सभी संयुक्त निदेशक को निर्देशित करें |