शिक्षा, जॉब और करियर में सफलता दिलाती है ,युवाओं को शिक्षा पर विशेष
ध्यान देना चाहिए !
“असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो। कहां कमी रह गई, उसे ढूंढो और सुधार करो।।”
सफल सभी होना चाहते है लेकिन प्रयास चुनिन्दा
लोग ही करते है और उनमे से भी जो लगातार मेहनत करते है एक सफल जरुर होते है ।
अत:सफलता का मूलमंत्र यही है कि इसका कोई शार्टकट नही होता ....... By रोजगार चैनल
जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते
हैं तो उसके लिए समर्पण की भावना बहुत जरूरी है. बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए कुछ प्रिय चीजों का त्याग भी करना पड़ता है, इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए. जो
व्यक्ति ऐसा कर पाने में स्वयं को सहज पाते हैं, उनके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता
है ।
·
शिक्षा सबसे
असरदार हथियार है जिसका प्रयोग आप दुनिया को
बदलने में कर सकते हैं। ― नेल्सन
मंडेला
·
“शिक्षा वो शेरनी
का दूध हैं, जो जितना पियेगा वो उतना दहाड़ेगा ” – भीमराव अम्बेडकर
·
ज्ञान में किये गए निवेश से
सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है। -बेंजामिन फ्रेंकलिन
·
हम ज्ञान तीन तरीकों
से प्राप्त कर सकते हैं:- पहला, आत्मचिंतन द्वारा , जो सर्वोत्तम है; दूसरा, नकल या अनुकरण करके, जो सबसे आसान है; और तीसरा अपने अनुभवों से, जो सबसे कड़वा है। ”- कन्फ्यूशियस
गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि
व्यक्ति को अपने लक्ष्य पर अडिग रहना चाहिए और जब तक लक्ष्य को पूर्ण न हो जाए तब
तक निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. विद्वान भी मानते हैं कि प्रयास करने से हर चीज
प्राप्त की जा सकती है, जो लोग प्रयास ही नहीं करना चाहते हैं, वे लक्ष्य को किसी भी स्थिति में
प्राप्त नहीं कर सकते हैं.
· भारतीय
वैदिक ग्रंथों ने कहा है , “तत्कर्म
यन्न बन्धाय सा विद्या या विमुक्तये।”। कर्म
वही है जो बन्धन का कारण न हो और विद्या वही है जो बंधनों से मुक्त कर दे ।
·
शिक्षा जीवन की परिस्थितियों का
सामना करने की क्षमता है। – डॉ.
जॉन जी हिबेन
शिक्षा, जॉब और करियर के क्षेत्र में भी यही बात
लागू होती है. विद्वानो का मानना है कि इन क्षेत्रों में भी सफलता तभी प्राप्त
होती है जब ध्यान मग्न होकर इन विषयों पर परिश्रम किया जाए. जो लोग परिश्रम करने
से घबराते हैं उनके लिए सफलता दूर का ही स्वप्न है. इसलिए सफलता प्राप्त करना
चाहते हैं, तो इन बातों को जान लें-
·
“इंसान सफल तब होता है जब वह दुनिया को
नही, खुद को बदलना शुरू कर देता है।”
मेहनत- विद्वानों का मानना है कि परिश्रम यानी
मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. जो लोग परिश्रम के महत्व को जान लेते हैं, उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे व्यक्ति हर क्षेत्र
में सफलता प्राप्त करते हैं.
·
चाणक्य नीति कहती है कि, “किसी
भी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए त्याग और समर्पण का भाव होना जरूरी है, तभी
सफलता मिलती है.”
·
शिक्षा को संयोग से नहीं प्राप्त किया जा सकता इसे लगन और कठिन परिश्रम
से ग्रहण करना चाहिए। -अबीगैल एडम्स
रणनीति-लक्ष्य का
एक बार निर्धारण कर लेने के बाद उसे पूरा करने की ठोस रणनीति बनानी चाहिए. रणनीति
तैयार कर लेने भर से सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है, इसके लिए उस पर लगन के
साथ अमल भी करना चाहिए तभी सफलता संभव है.
·
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल उसका है जिसने इसके लिए तैयारी
आज शुरू कर दी है। – Malcom
· शिक्षा
स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है.