टंग ट्विस्टर एक ही तरह के शब्दों को जब उल्टा-फुलटा करके बोला जाता है या बनाया जाता है ओर जल्दी-जल्दी बोलने से गलती होने की संभावना बढ़ जाती है ओर बोलने वाला मजाक का पात्र बन जाता है |इसमे टंग का मतलब जीभ से होता है और ट्विस्टर यानी मरोड़ने वाला।
अगर दोनों को मिला दें तो टंग ट्विस्टर कुछ ऐसी चीज हुई जो आपकी
जीभ को मरोड़ दे और इस काम को अंजाम देते हैं हमारी भाषा में प्रयोग होने वाले
शब्द। जब शब्दों का जाल कुछ ऐसा बुना जाता है कि कोई उसे आसानी से ना बोल पाए तब
एक टंग ट्विस्टर का जन्म होता है।
आम तौर पे इनका प्रयोग हंसी-मजाक और हल्के-फुल्के पलों के लिए किया
जाता है। आप किसी पार्टी या फंक्शन में वहां मौजूद लोगों को इन्हें जल्दी-जल्दी बोलने का चैलेंज दे सकते हैं,
और जो ये कमाल कर दिखाये उसे तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ इनाम
दे सकते हैं।
Short Tongue Twisters in Hindi
for Kids
v बुड्ढ़े के बाल गुड्ढ़े के गाल।
v फासले का फासला।
v भालु काला आलू भूरा।
v नीला अंगूर काला लंगूर।
v उड़ी चिड़ी ऊंची उड़ी सब्जी पूड़ी ठंडी पड़ी।
v गोल में गप्पा गप्पे में गोला।
v नदी किनारे किराने की दुकान।
v लकड़ी पर चकरी चकरी में लड़की।
v टेची में कैंची टेची पे कैंची।
Funny Tongue Twisters in Hindi
for Students
v तुला राम ताला तोल के तेल में तुल गया, तुला हुआ तोला तले हुए तेल में तल गया।
v पानी में पकोड़ी कचोड़ी की चटोरी।
v कच्चा पापड़ पक्का पापड़।
v चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची
को, चांदनी-चौक में, चांदनी रात में,
चांदी के चम्मच से चटनी चटाई।
v ले नियम दे नियम दे नियम ले नियम।
v चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे, चाट-चाट कर चार छाता चोर चुराकर भागे।
v पके पेड़ पर पका पपीता, पका
पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकडे पिंकू, पिंकू पकडे पका पपीता।
Popular Tongue Twisters in Hindi
v समझ समझ के समझ को समझो, समझ
समझना भी एक समझ है,
समझ समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वो ना समझ है ||
v दूबे दुबई में डूब गया (ये कुछ आसान है) ||
v कच्चा पापड़, पक्का पापड़
( याराना फिल्म में अमिताभ बच्चन ने इसे फेमस बनाया था) ||
v डाली डाली पे नज़र डाली, किसी
ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली,
जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वही डाली किसी ने तोड़ डाली ||
v चार कचरी कच्चे चाचा, चार
कचरी पक्के,
पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के ||
v तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया,
तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया (बाप रे! देख के भी
पढना मुश्किल है) ||
v खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां,
खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह(आमिर खान की फ़ना फिल्म
के एक गाने में आप इसे देख सकते हैं) ||
v जो जो को खोजो खोजो जोजो को,
जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो ||
v डबल बबल गम बबल डबल( ये तो “देखन
में छोटन लगे, घाव करे गंभीर” वाला केस
लगता है) ||
v पीतल के पतीले में पपीता पीला-पीला ||
v ऊँट ऊँचा, ऊँट की पीठ ऊंची, ऊँची पूँछ
ऊँट की ||
v चंदू के चाचा ने, चंदू की चाची
को, चांदनी चौक में,
चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई ||
v मदन मोहन मालविया मद्रास में मछली मारते-मारते मरे ||
v दुबे दुबई में डूब गया ||
v जो हसेगा वो फसेगा, जो
फसेगा वो हसेगा ||
v चंदा चमके चम्-चम् चीखे चौक्काना चोर, चीटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी
खोर ||
v डाली-डाली पर नज़र डाली, किसी
ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली,
जिस डाली पर मैंने नज़र डाली, वो डाली किसी ने
तोड़ डाली ||
v लाला गोपे गोपाल गोपंग्गम दास ||
v तोला राम ताला तोड़ कर तेल में तुल गया
तुला हुआ तोला तले के तले हुए तेल में तल गया ||
v कच्चा कद्दू, पक्का कद्दू ||
v नदी किनारे है किराने की दूकान ||
v कच्चे पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकडे
पिंकू, पिंकू पकडे पका पपीता ||
v रोटी खा के पॉटी जाओ पॉटी जा के रोटी खाओ ||
v मदन मोहन मालवीय मदा्स मे मछली मारते मारते मरे ||
v पीठ ऊँची उंट की उह्चई से नहीं होती, होती ही है होती ही है पीठ ऊँची
उंट की ||
v राधा की बूनी में नीबू की धारा ||
v चाचा के चौड़े चबूतरे पर चील ने चूहे को चोंच से चबा डाला ||
v राजा गोप गोपाल गोपग्गम दास ||
v शरद चन्द्र मकरन मरकण शंकर नन्द ||
v अब कूद रस्सी रस्सी कूद कूद मत गिर पड़ ||
v लाली बोली लालू से लल्लन लाया था लालू की शादी पे, लाल लाल
लिफाफे में लड्डू ||
v शनिवार को सही समय पर शहद सही पहुंचाना शाम समय पर शहद न
पहुंचा साल भर शर्माना !
v मत हँस हँस मत, मत फंस फंस
मत !
v चार चोर चार छाते में चार अचार चाटे चाट-चाट कर चार छाता चोर
चुराकर भागे !
v डबल बबल गम बबल डबल !
v ले नियम दे नियम दे नियम ले नियम !
Some Others Tongue Twisters in
Hindi
v नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल.
v कच्चा कचरा पक्का कचरा.
v काला कबूतर सफेद तरबूज, काला
तरबूज सफेद कबूतर.
v मत हँस हँस मत, मत फंस फंस
मत.
v कच्ची रोटी खाके रोती, रोटी खाके कच्ची रोती.