Essay on Coronavirus or Covid-19 कोरोना वायरस पर हिन्दी निबंध

Essay on Coronavirus or Covid-19 कोरोना वायरस पर हिन्दी निबंध

Essay on Coronavirus or Covid-19

कोरोना वायरस पर हिन्दी निबंध

संकेत बिंदु

 

1.   प्रस्तावना

2.   कोरोना वायरस क्या है?

3.   कोरोना के लक्षण

4.   कोरोना से खतरा

5.   कोरोना से बचाव 

6.   उपसंहार

प्रस्तावना

विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कोरोना बीमारी को एक वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस ने लगभग पूरी दुनिया को ही अपनी चपेट में ले लिया हैं। मानव के बाल से भी लगभग 900 गुना छोटे इस वायरस का प्रभाव बड़ा ही शक्तिशाली है।कोरोना का संक्रमण मानव के जरिये मानव को होता हैं जिस कारण ये तेजी से दुनियाभर में फ़ैल रहा है।

कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए एक नया नवेला वायरस हैं। जो वायरस परिवार का ही एक सदस्य है। इसके संक्रमण के शुरुवात में जुकाम , खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है। जो बाद में पूरे श्वसन तंत्र को गंभीर रूप से प्रभवित करती हैं। 

इस वायरस का प्रकोप पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ। जो धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल गया। इसीलिए इसे COVID-19 (यानि Corona Virus Disease -19 ) का नाम दिया गया हैं । 

कोरोना के लक्षण

विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO ) के अनुसार बुखार , खांसी , नाक बहना , गले में खराश , सांस लेने में तकलीफ इसके मुख्य लक्षण हैं। इसके अलावा निमोनिया , सांस लेने में बहुत ज़्यादा तकलीफ और किडनी फ़ेल भी हो सकते है जो व्यक्ति की मौत का कारण बन सकते है।ऐसा माना जा रहा है कि यह वायरस इंसान के फेफड़ों में सीधा असर करता है।

लेकिन हाल ही में कुछ ऐसे मरीज भी दिखाई दिए हैं जिनमें इस तरह के कोई लक्षण ना होने के बावजूद भी वो कोरोना बीमारी से संक्रमित थे ।इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में अलग-अलग तरह के लक्षण भी दिखाई दिए हैं । इसीलिए यह कहा जा सकता है कि इस वायरस के कई रूप हैं।

एक कोरोना प्रभावित व्यक्ति में बीमारी का असर तुरंत नहीं दिखता। इसके लक्षण दिखने में करीब 10 से 14 दिन लग जाते हैं।

कोरोना से खतरा 

कोरोना बीमारी से दुनिया के लगभग हर व्यक्ति को खतरा है। लेकिन गर्भवती महिलाओं , बच्चों बुजुर्गों या अस्थमा , मधुमेह या हार्ट को मरीजों के लिए ये ज्यादा खतरनाक है। दरअसल यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए यह बड़ी तेजी से फैल रहा हैं।

कोरोना से बचाव 

इस बीमारी का सबसे दुखद पहलू यह है कि अभी तक इस बीमारी का कोई टीका , दवा या वैक्सीन नहीं बनी है। हालाँकि कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से चल रहा है।

इसीलिए इस बीमारी में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।अगर आप संक्रमित लोगों के आसपास ना जाए , भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें , समारोहों या सामाजिक कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखें , तो आप इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि आप इससे बचे रहें।

विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन व भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशा-निर्देश का पालन करें। जिस के अनुसार बार बार साबुन से हाथ धोयें।अल्‍कोहल युक्त सैनेटाइजर का इस्‍तेमाल करें। ।संक्रमित व्यक्तियों से उचित दूरी बनाये रखें। बार बार अपनी आंखों , नाक और मुंह को छूने से बचें। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह में रूमाल या टिश्‍यू पेपर रखें। घर से बाहर नाक मुँह ढक कर या मास्क पहन कर निकलें।

हो सके तो सार्वजनिक वाहनों जैसे बस , ट्रेन, ऑटो या टैक्सी में यात्रा न करें।लम्बी दूरी की यात्रा करने से बचें।जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले। सिर्फ आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले। घर में मेहमानों को न बुलाएं और आप भी किसी के यहाँ जाने से बचें ।

उपसंहार

कोरोना ने एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। यह वायरस रोगी के फेफड़ों व स्वसन तंत्र को बुरी तरह से प्रभावित करता है।दुनियाभर के लाखों लोग इस बीमारी से अपनी जान गवा बैठे हैं। और लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। कोई दवा या वैक्सीन न होने के कारण यह ज्यादा भयानक रूप ले रहा हैं। 

लेकिन सतर्क रह कर व सावधानी रखकर ही इस वायरस से दूर रहा जा सकता हैं। सरकार व डाक्टरों द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। क्योंकि अभी सावधानी ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। 

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post