यह पोस्ट किसी महिला के अनुभव पर आधारित है,
पिछले रविवार को मुझे एक उपयोगी जानकारी मिली,
मुझे अपना गैस सिलेंडर चेंज करना था, मैने खाली सिलेंडर को हटाकर नया भरा हुआ सिलेंडर लगाया,
नॉब के ऑन करते हीं मुझे गैस लीक होकर महकने का आभास हुआ, सुरक्षा के तहत मैने तुरंत हीं नॉब को बंद कर दिया,
मैने तुरंत अपने गैस एजेंसी को इसकी जानकारी देकर मदद मांगी,
उन्होंने जबाब दिया कि आज रविवार होने के कारण एजेंसी बंद है, अब हमारा आदमी कल ही आपके समस्या को दूर कर पाएगा, सॉरी,
मैं हताश होकर बैठ गई, अचानक मुझे ख्याल आया की गुगल पर सर्च करूं, शायद कोई इमरजेंसी नंबर मिले,
गुगल ने गैस लीकेज होने पर एक नंबर दिखाया 1906,
मैने उस नंबर पर कॉल किया तो ट्रू कॉलर पर
गैस लीकेज इमरजेंसी दिखा,
एक महिला ने फोन उठाया, मैने उसे अपनी समस्या बताई, उन्होंने जवाब दिया कि 1घंटे के भीतर आपके पते पर सर्विस मैन पहुंच जाएगा, अगर आपकी पाइप लीकेज हो तो आपको नया पाइप का चार्ज देना होगा अन्यथा आपको कोई भी शुल्क नही देना है,
मैं आश्चर्यचकित हो गई जब आधे घंटे में ही एक लड़के ने दरवाजा नॉक किया ,
उस लड़के ने चेक किया, और 1 मिनट में सिलेंडर के अंदर लगे वॉशर को चेंज कर, गैस को ऑन कर दिया,
मैने उसे कुछ पैसे देना चाहा तो उसने विनम्रता से पैसे लेने से इंकार कर दिया,
उसने कहा कि यह सुविधा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क प्रदान की गई है
आधे घंटे के अंदर फोन रिसीव करने वाली महिला ने फोन कर पूछा कि आपकी समस्या ठीक हुई कि नहीं?
मैने गुगल पर दुबारा फैक्ट चेक किया तो देखा यह सुविधा services.india.gov.in पर 24×7 उपलब्ध है, जो सभी गैस कंपनिया से संबंधित है
मेरी आप से विनती है कि आप सभी इस संदेश को अपने सभी परिचितों एवम ग्रुप में शेयर कर दें ताकि यह सबके लिए उपयोगी हो🙏💐