google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Paymaneger बिल में Budget insufficient का ऑब्जेक्शन लगा हो तो इसे कैसे दूर करें! जाने प्रोसेस ..

Paymaneger बिल में Budget insufficient का ऑब्जेक्शन लगा हो तो इसे कैसे दूर करें! जाने प्रोसेस ..




समाधान :- (1) विभाग के पास सम्बन्धित हेड में राशि पुल बजट में नही होने पर यह ऑब्जेक्शन लगता है ।

(2) इस हेतु आप ifms पर उपलब्ध सुविधा से विभाग के पुल बजट में इस हेड में पर्याप्त राशि है या नही इसका पता लगावे ।
पुल बजट की जब पीडीएफ डाउन लोड होती है उसमें सबसे लास्ट वाली बोल्ड लाइन को देखे इसमे पहले कॉलम हेड में कुल आवंटित राशि दूसरे कॉलम में कुल व्यय राशि एवम तीसरे कॉलम में शेष उपलब्ध राशि पदर्शित होती है।

CA  Budget वाले ग्रुप में इसी प्रकार SF एवम CA दोनो में बजट चेक करें।

(3) इस प्रकार पुल बजट में बजट चेक करने पर इस हेड में  राशि उपलब्ध होने पर उस पीडीएफ की कॉपी अपलोड 
कर बिल का ऑब्जेशन दूर किया जा सकता है।

(4) विभाग के पुल बजट में पर्याप्त राशि शेष नही हो तो सूचनार्थ अपने hod को सूचनार्थ मेल करे।
शिक्षा विभाग बीकानेर के Hod budget के लिए निम्न ईमेल id है।

caosecedu@gmail.com



Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post