शुभंकर: 36वें राष्ट्रीय खेलों के लियेआधिकारिक शुभंकर 'सावज' (SAVAJ) है। यह खिलाड़ी के व्यक्तित्व के सबसे प्रमुख लक्षणों जैसे- आत्मविश्वास, जोश, प्रेरणा, सफल होने की आंतरिक इच्छा, ध्यान और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित होना अदि पर बल देता है । गुजराती में सावज- तारनहार (તારણાર) का हिंदी में अर्थ है "उद्धारकर्त्ता"।
▪️राजस्थानी दल में 254 खिलाड़ी थे।
▪️ राजस्थानी दल के ध्वजवाहक - रजत चौहान
▪️राजस्थान को 3 स्वर्ण , 3 रजत सहित कुल 30 पदक प्राप्त हुए।
🔷 राजस्थान को प्राप्त प्रमुख पदक
(1) राजस्थान के लिए पहला पदक हैमर थ्रोअर नितेश पुनिया ने रजत पदक के रूप में जीता।
(2) किरण बालियान (राज.पुलिस ) शॉटपुट में 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता।
(3) विवान कपूर ने शॉटगन में स्वर्ण पदक जीता।
(4) मुकेश चौधरी ने वुशू प्रतियोगिता के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
(5) यमनदीप शर्मा ने एथलेटिक्स की डिकेथलॉन स्पर्धा में रजत पदक जीता।
(6) करण सिंह ने तलवारबाज़ी में रजत पदक जीता।
(7) 10 मीटर राइफल मिक्स शूटिंग में दिव्यांश सिंह पंवार और निशा कंवर ने कांस्य पदक जीता है।
(8) महिला कुश्ती के 68 किलोग्राम में राजस्थान की मोनिका ने कांस्य पदक जीता।
Tags:
राष्ट्रीय खेल