google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- 18 जून, 2020

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर- 18 जून, 2020

18 June 2020 current | Daily current in hindi | Current Affairs 2020 for All Exam
















Q1- नेशनल हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल आरोग्यपथ किसने लॉन्च किया है?
Ans.  CSIR 
·     इसका उद्देश्य वास्तविक समय पर महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आपूर्ति की उपलब्धता प्रदान करना है,
·     CSIR -Council of Scientific and Industrial Research
·     वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद
·     स्थापना- 26 September 1942
·     डायरेक्टर जनरल शेखर C. मंडे

Q2-  हाल ही में किस संगठन ने सुरक्षा बलों की वर्दी को सेनीटाइज करने के लिए जर्मिक्लीन मशीन विकसित की है?
Ans- DRDO 
·     पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में सैनिटाइजिंग चैम्बर स्थापित किया गया है।
इस कक्ष को 15 मिनट के भीतर 25 जोडी वर्दी को स्वच्छ करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
·     DRDO -Defence Research and Development Organisation
·     रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन स्थापना -1958
·     मुख्यालय:- नई दिल्ली
·     अध्यक्ष:- जी. सतीश रेड्डी

Q3- ‘कोविड-19 लोक शिकायतों पर फीडबैक कॉल सेंटरकिसने लॉन्च किया है ?
Ans-
जितेंद्र सिंह
·     केंद्रीय कार्मिक , लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने COVID – 19 लोक शिकायतों पर फीडबैक कॉल सेंटर लॉन्च किया है।
·     "फीडबैक कॉल सेंटर" भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के सहयोग से प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा संचालित किए गए हैं और यह कॉल सेंटर देश के विभिन्न शहरों में 14 भाषाओँ में संचालित किया जाएगा। 
·     केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री - डॉ. जितेंद्र सिंह

Q4- हाल ही में किसने शूज लघु और मध्यम उद्यमों के लिए सुरक्षा सैलरी अकाउंट सेवा शुरू की है?
Ans- एयरटेल पेमेंट्स बैंक 
·     भारत में MSME क्षेत्र में 7 मिलियन से अधिक इकाइयां हैं, और जो भारत की GDP का 29% हिस्सा है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
मुख्यालय:- नई दिल्ली
MD & CEO:- अनुव्रत विश्वास


Q5- किस बैंक ने सैलरी खाता ग्राहकों के लिए Insta FlexiCash सुविधा शुरू की हैं?
Ans- ICICI Bank 
·     Insta FlexiCash  सुविधा का लाभ ग्राहक बिना किसी डॉक्यूमेंट देने अथवा बैंक शाखा पर जाए बिना इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के जरिए उठा सकते हैं।
ICICI Bank
स्थापना:- 1994
मुख्यालय:- मुंबई महाराष्ट्र
CEO:-
संदीप बख्शी


Q6- अमेरिकी सैन्य अकादमी से स्नातक की उपाधि पाने वाली बनी पहली महिला सिख कौन बनी हैं ?
Ans-
अनमोल नारंग
·      अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वाइंट में प्रतिष्ठित यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) मिलिट्री एकेडमी से स्नातक करने वाले प्रथम पर्यवेक्षक सिख के रूप में इतिहास रच दिया है।
·      वह लगभग 1,100 कैडेटों में से है जिन्होंने न्यूयॉर्क के प्रीमियर संस्थान के कैंपस में 2nd लेफ्टिनेंट के रैंक के साथ स्नातक किया था


Q7- "-ऑफिस" एप्लीकेशन किसने लॉन्च किया है ?
Ans-
एम् अजीत कुमार 
·     केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष एवं एम. अजीत कुमार ने पूरे भारत में 500 से भी अधिक CJST और सीमा शुल्क कार्यालयों में एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है।

Q8-  17 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Ans- विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस
·      17 जून को विश्वभर में विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस  मनाया जाता है.
·       इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बंजर और सूखे के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए लोगो में जागरुकता फैलाना है.

Q9- नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में स्‍वच्‍छता केंद्र का निर्माण कराने के लिए भारत ने कितने करोड़ रुपये देने की घोषणा की है?
Ans- 2.33 करोड़ रूपये
·      नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में स्‍वच्‍छता केंद्र का निर्माण कराने के लिए भारत ने 2.33 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है
·      . इस परियोजना का निर्माण नेपाल-भारत मैत्री: विकास साझेदारी के तहत किया जायेगा.

Q10-  नीट-पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें काटकर ईडब्ल्यूएस को देने के मामले में किस हाईकोर्ट ने पीजी की पहली काउंसलिंग को रद्द कर दिया है?
Ans- राजस्थान हाईकोर्ट
·      राजस्थान हाईकोर्ट ने हाल ही में मेडिकल कॉलेजों में नीट-पीजी में सामान्य वर्ग की सीटें काटकर ईडब्ल्यूएस को देने के मामले में पीजी की पहली काउंसलिंग को रद्द कर दिया है.
·      राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश- इंद्रजीत महांती 
·      राजस्थान के राज्यपाल - कलराज मिश्र 

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post