SBI Bank Balance Enquiry :SBI Bank Balance Kaise Check Kare |
SBI Bank का Balance
Check बहुत
ही आसान हो गया है आज के समय मे बहुत से ऐसे तरीके आ गए है जिससे आप SBI Bank का Balance
Check कर
सकते है सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप घर बैठे ही अपने Bank का Balance SMS,
Toll-Free Number और आधार
नंबर के
द्वारा बहुत ही आसानी से पता कर सकते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI Bank Balance Kaise Check Kare के बारे में Detail में बताएंगे कि आप
किन किन तरीको से Bank का Balance Check कर
सकते है।
Toll-Free
Number से Balance Check कैसे करे ?
Toll-Free Number से अपने SBI
Bank का Account Balance check करने के लिये आपको अपने Ragister
किये गये phone
Number से 09223766666 पर call करना होगा आपके Call करते ही 3 या 4 Second के बाद Automatic
Call cut हो जायेगी जिसके कुछ Second
बाद ही आपके Phone
number पर एक SMS आयेगा जिसमे आपके Bank
Account के Balance की जानकारी दी गयी होगी।
SMS के ज़रिये Balance Check कैसे करे ?
· सबसे पहले आपको SBI का Missed
call Service के लिए Registration करना होगा।
· अपने Bank में Register मोबाइल Number से 09223488888
पर SMS करना होगा। SMS
आप कुछ इस तरह
का होगा REG Account Number से इसे 09223488888
पर भेज देना है
जिसके बाद आपका मोबाइल नम्बर SBI Bank की Miss call के लिए Activate हो जायेगा।
NOTE :-एक बात का आपको ध्यान रखना होगा की
यह Miss call Service तभी activate होगा जब आपके phone number SBI bank के Account में रजिस्टर होगा।
अगर अपने अबतक अपना फ़ोन Account
से लिंक नहीं करवाया है तो आपका
सबसे पहला काम यही होना चाहिए आप अपने bank में जाकर अपने फ़ोन number को अपने बैंक से Register करवाये और अपने अगर अपने phone Number को SBI Bank से Register करवा लिया है तो नीचे बताये गये
तरीको को अपना कर अपना कर Bank Balance Check कर सकते है।
SMS के ज़रिये स्टेट बैंक का बैलेंस चेक
SMS से Balance
Enquiry करने के लिए आपको निचे दिए SBI Bank Balance Check Number पर एक SMS करना है।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर
09223766666 पर एसएमएस करना है।
1. SMS बैंकिंग सेवा द्वारा SBI मिनी स्टेटमेंट के लिए,’MSTMT’ Type करें।
2. SMS को 09223866666 पर भेजें।
3. आपको अपने SBI Account के
पिछले 5 transaction की
जानकारी मिल जाएगी।
आधार नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले आपको अपने mobile Number पर *99*99*1# डायल करना है।
2. इसके बाद आपको
अपने 12 अंकों का आधार नंबर डालना है।
3. अब आपको पुनः अपने आधार कार्ड नंबर डालकर पुष्टि
करनी है।
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो
तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को
अवश्य बताये !
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like
और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…