बोर्ड परीक्षा में रखे इन बातों का ध्यान, आयेंगे अच्छे मार्क्स
हमेशा बोर्ड के
एग्जाम को लेकर सभी छात्र चिंतित रहते हैं। लेकिन बोर्ड एग्जाम कोई ऐसी परीक्षा
नहीं होती है कि आप इसमें अच्छा स्कोर न कर पाएं|इसी को ध्याम में रखते हुए आज के इस लेख में हम बताएंगे बोर्ड
एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए पेपर सॉल्व करते समय किन बातों का ध्यान
रखना चाहिए।
पेपर सॉल्व करते समय कुछ बातों को ध्यान में रख कर आप बोर्ड की
परीक्षा में टॉप कर सकते हैं या फिर अच्छे मार्कस ला सकते हैं। इसी को ध्याम में
रखते हुए आज के इस लेख में हम बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने या टॉप करने के
लिए पेपर सॉल्व करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहीएं।
बोर्ड परीक्षा में रखे इन बातों का ध्यान,
परीक्षा देते समय
रखें इन 5 बातों का ख्याल
1. प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें.
2. सवालों का
जवाब साफ-सुथरे अक्षरों में साफ लिखें.
3. अगर आपको सवाल न आ रहे हों तो
उसे छोड़ कर आगे बढ़ें. क्रमानुसार सवाल बनाने की कोशिश न करें
4. कभी भी नाकारात्मक सोच अपने अंदर ना आने दें.
5. सवालों को हल करने के बाद रिविजन के लिए समय जरूर बचाकर रखें.
कॉन्फिडेंस के साथ दें पेपर:-जब आप परीक्षा देने के लिए जाते हो उस समय आप डरे होते हो
जिसकी वजह से आता हुआ प्रश्न भी छूट जाता है। इसिलीए परीक्षा देते समय आपको डरना
नही चाहीए और अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए की आप ये कर सकते हो।
प्रश्नो को ध्यान से पढ़ें:-पेपर हल करने से पहले सारे प्रश्न अच्छे
से पढ़ ले, ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा की किस टाईप के प्रश्न पूछे गये
हैं और किस को हल करने में कितमा समय लगेगा।
सबसे पहले करे आसान प्रश्नो
को सॉल्व:-परीक्षा देते समय हर छात्र के मन में एक सवाल आता है की किस
प्रश्न को पहले सॉल्व करे, ऐसे में आपको उस प्रश्न का उत्तर लिखना चाहीए जो आपको आसान लगे
और आपको अच्छे से आता हो।
उत्तर कैसे लिखें :-किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखते समय इन
बातों का ध्यान रखे:-
-उत्तर लिखने से पहले अपले दिमाग में सोच ले
-स्टार्टिंग के वर्ड इनटरेश्टिंग और सब्जैक्ट रिलेटेड होना
चाहीए
-हर अगला प्रश्न नए पेज से शुरू करें
-उत्तर लिखते समय वर्ड लिमिट का भी ध्यान रखें
हैंडराइटिंग पर दें ध्यान:-पेपर लिखते समय सबसे जरूरी है हैंडराइटिंग पर ध्यान देना। अगर
आपकी हैंडराइटिंग अच्छी होगी तो आपको अच्छे मार्क्स मिलेंगे।
टाइम मैनेजमेंट :-किसी भी एग्जाम में टाइम का बहुत महत्व
होता है, ऐसे में टाइम को सही से मैनेज करना बेहद जरूरी होता है। अगर
आपकी राइटिंग स्पीड स्लो है तो आप सभी प्रश्नों का जवाब सही से नहीं दे पाएंगे, इसिलीए
आपको अपनी राइटिंग स्पीड बढ़ानी पड़ेगी।
बोर्ड परीक्षा में रखे इन बातों का ध्यान,
रिविजन:-सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने के बाद आप एक बार फिर से देख लें
की कहीं कुछ छूट तो नहीं रहा। किसी भी इग्जाम में रिविजन बहुत मददगार है।
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो
तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को
अवश्य बताये !
उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में
जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like
और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…