google.com, pub-9828067445459277, DIRECT, f08c47fec0942fa0 STATE INSURANCE /SIनंबर आवंटन प्रक्रिया और Paymanager पर अपडेशन

STATE INSURANCE /SIनंबर आवंटन प्रक्रिया और Paymanager पर अपडेशन

 आज की इस पोस्ट मे जानेंगे राज्य कर्मचारी द्वारा राज्य बीमा SI की प्रथम कटौती सहित ऑनलाइन एस आई नम्बर जारी होने के बाद पैमेनेजर पर अपडेट करने की सम्पूर्ण जानकारी 


प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र ( SI ) का आवेदन ऑनलाइन किया था ,वह अभी भी LDCSI पर पेंडिंग का समाधान-

समाधान – जिन साथियों का हाल ही में स्थायीकरण हुआ है और उनका मार्च 2021 से प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र आवेदन ऑनलाइन किया हुआ है तो ऊन सब की मार्च के वेतन से प्रथम एसआई कटौती हो गई होगी। चुंकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सब काम ऑनलाइन हो रहे हैं लेकिन कई एसआईपीएफ ऑफिस ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स भी मांग रहे हैं। 
इसलिए आप निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स एसआईपीएफ ऑफिस में भेज कर SI आवेदन अप्रूव करवा कर अपने SI नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
1- कार्मिक के द्वारा किया गया ऑनलाइन प्रथम राज्य बीमा घोषणा पत्र आवेदन पत्र ।
2- कार्मिक का GA-55
3- एसआई कटौती जो पेमैनेजर पर हुई है उसका SI शेड्यूल।
4- राज्य बीमा प्रथम कटौती पत्र GA79

 राज्य बीमा प्रथम घोषणा पत्र एप्रूव्ड होने के बाद  SI Policy नंबर कहां से प्राप्त करें! ?
समाधान:- आप अपने SI policy नम्बर दो प्रकार से देख सकते है
प्रथम चरण:   
सबसे पहले निम्न साइट पर क्लिक करे।   

अपनी पर्सनल SSO लॉगिन में ID, पासवर्ड ओर कैप्चा भर कर सबमिट करें, Login होकर SIPF पर क्लिक करे।

मुख्य साइट पर ही आपको प्रोफ़ाइल, NPS/GPF, GPA, SI Summary ☂️
(छत्तरी का निशान) दिखाई देगा।

SI Summary ☂️ (छत्तरी के निशान) पर क्लिक करें, क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा।

पेज पर सबसे ऊपर आपको SI policy के नम्बर दिखाई देंगे।

SI policy नम्बर के नीचे आपको SI कटौती स्लैब, बीमा क्लेम, बोनस  आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे।

इस प्रकार आप अपने स्थायी SI policy नम्बर देख सकते है।                

समाधान 

SIPF की मेन साइट पर क्लिक करे।

मुख्य साइट पर ही आपको profile, NPS/GPF, GPA, SI Summary, my Tran. का ऑप्शन दिखाई देगा।

My Transactions पर क्लिक करे ।

क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा उसमे आपने आज तक जितने भी ऑनलाइन आवेदन किये है उसकी पूरी डिटेल दिखाई देगी।

इस डिटेल में आपका SI policy आवेदन भी दिखाई देगा।

SI policy आवेदन का Application Number ही आपने SI policy नम्बर है।

ध्यान रहे – यही SI policy नम्बर आपके स्थायी नम्बर है जो आपके पूरी सर्विस में यही रहेंगे।

SI नम्बर जारी होने के बाद पैमेनेजर  पर अपडेट कैसे करे!

समाधान-  पेमैनेजर पर स्थायी एसआई पॉलिसी नंबर अपडेट करने की वही प्रक्रिया रहेगी जो हमने अस्थाई नंबर अपडेट करने के दौरान अपनाई थी। स्थायी SI policy नम्बर अपडेट करने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करे.

निम्न लिंक से DDO SSO लॉगिन ओपन करे – 

DDOID पासवर्ड ओर कैप्चा भरे, मेन साइट ओपन होगी, SIPF पर क्लिक करे।

ऊपर से DDO रोल सलेक्ट करे, ट्रांजेक्शन पर क्लिक करे

एम्प्लॉय पर क्लिक करे, एम्प्लॉय-ID या नाम से कार्मिक सर्च करे, नीचे Scheme सलेक्ट करे।

NPS/GPF में अपने प्राण नम्बर भरे, SI Policy में अपने स्थायी नम्बर भरे।

दोनों की डिस्ट्रिक्ट ओर डेट सही भरे, सबमिट करें।

अब अपने पर्सनल पेमेनेजर इस लिंक से ओपन करे – paymanager2.raj.nic.in

अपने पर्सनलID पासवर्ड, कैप्चा भरे, मेन साइट ओपन होगी, एम्प्लॉय कॉर्नर पर क्लिक करे।

Master Data Request पर क्लिक करे, Update Number Details request क्लिक करे।

यहां आपके SI नम्बर शॉ हो रहे होंगे, नीचे Edit पर क्लिक करे, OTP भरे.

SI आवेदन की पीडीएफ अपलोड करें, रिक्वेस्ट जनरेट कर DDO को फॉरवर्ड करे.

DDO से HOD को फॉरवर्ड करे, HOD से एप्रूव्ड होते ही आपके स्थायी नम्बर अपडेट होंगे।

Note – कुछ कार्मिको के SI स्थायी नम्बर जारी होते ही पर्सनल पेमेनेजर पर शॉ हो रहे हैं। ऐसे कार्मिको को DDO SSO लॉगिन पर अपडेट करने की आवश्यकता नही है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post