10वीं के बाद क्या करें? – 10th Ke Baad Kya
Kare
FAQs
10वीं के बाद क्या करें?
दसवीं के बाद जानिए 10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स
कर सकते हैं-
1. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स
2. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
3. डिप्लोमा इन
स्टेनोग्राफी
4. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
5. डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
बायोलॉजी ग्रुप में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, हिन्दी और अंग्रेजी सब्जेक्ट्स होते
हैं। बायोलॉजी, डॉक्टर (एलोपैथी, होम्योपैथी या आयुर्वेद) और हेल्थ
सर्विसेज में आपके लिए करियर के दरवाजे खोलती है।
डिप्लोमा के लिए कितने
परसेंटेज चाहिए?
फर्स्ट डिवीज़न. ➥दोस्तों जो स्टूडेंट डिप्लोमा इन
फार्मेसी के अंतर्गत स्टडी करते हैं उन सभी स्टूडेंट का अगर फाइनल ईयर के रिजल्ट
में 60% है अर्थात 3 साल के परसेंटेज को मिलाकर आपका जो
परसेंटेज बनी वह आपका 60% होना चाहिए तो आपको
फर्स्ट डिवीजन के अंतर्गत रखा जाएगा।
क्या 10वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं?
10वीं पास करने वाले छात्रों के बीच
आईटीआई कोर्स काफी लोकप्रिय हैं। आईटीआई में कई ट्रेड होते हैं जिन्हे छात्र अपनी
पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं इसमें से कुछ लोकप्रिय कोर्स हम नीचे दे रहे हैं।
दसवीं पास करने वाले छात्र इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं इसके लिए छात्रों
के पास दसवीं में गणित और विज्ञान विषय होना चाहिए।
डिप्लोमा में कौन सा कोर्स
होता है?
डिप्लोमा एक छोटी अवधि का कोर्स होता
है जो किसी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में प्रशिक्षित करता है और सर्टिफिकेट
प्रदान करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो डिप्लोमा वो कोर्स होता है जिसमें किसी
व्यक्ति को किसी विषय या क्षेत्र में कम समय में पढ़ाया जाता है।
10वीं के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?
अगर आपने दसवीं पास कर ली है और अब आप
अपनी आगे की पढ़ाई के लिए सही विकल्प तलाश रहे हैं तो हमारा ब्लॉक अंत तक पढ़े।
दसवीं के बाद पढ़ाई करने के लिए कई सारे विकल्पों होते हैं जिनमें से कुछ से निम्न
हैं- ITI, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि कोर्सेज
मे आप 10वीं पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
जल्दी जॉब पाने के लिए क्या करें?
जल्दी जॉब पाने के लिए 10वीं के बाद 6 माह से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा कोर्स या
सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। कोर्स कंप्लीट होने के बाद जॉब भी मिल जाती हैं।
10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर
सकते है?
10वीं के बाद ‘डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स’, ‘डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग’, ‘डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग’ और ‘डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग’ जैसे टॉप कोर्सेज कर सकते हैं।