Salary Overdraft: सैलरीड अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा सरकारी कर्मचारी ले फायदा !

Salary Overdraft: सैलरीड अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा सरकारी कर्मचारी ले फायदा !

Salary Overdraft: सैलरीड अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट  की सुविधा सरकारी कर्मचारी ले फायदा !

सैलरी ओवरड्राफ्ट की यह सुविधा तब काफी काम आती है जब अचानक ही कोई खर्च आ जाए.

कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक से पैसों की जरूरत होती है और आपके पास फंड का अभाव है. ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन के लिए भी अप्लाई करेंगे तो 2-3 दिनों का वक्त लग सकता है. इन परिस्थितियों में आपको इंस्टेंट लोन की जरूरत होती है.

ओवरड्रॉफ्ट क्या है ?

अगर आप नौकरी करते हैं तो बैंक अपने ग्राहकों को सैलरी ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा देता है जिसके तहत आपको कुछ मिनट के भीतर पैसा मिल जाता है. इसे Salary Overdarft कहते हैं.

ओवरड्राफ्ट एक तरह का Instant Loan 

ओवरड्राफ्ट एक तरह से Instant Loan ही होता है. इसके लिए आपको ब्याज भी देना होता है. इसके लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा में नहीं जाना होता है. ऑनलाइन ही इसे एक्टिवेट किया जा सकता है. इस सुविधा के तहत ग्राहक अपने वेतन का तीन गुना ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं. इस सुविधा को तुरंत मंजूरी मिलती है. ग्राहक चाहें तो 48 घंटे के अंदर ओवरड्राफ्ट सीमा का इस्तेमाल भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको ब्याज भी देना होता है, ये ब्याज ओवरड्राफ्ट की स्वीकृत राशि पर नहीं चार्ज किया जाएगा. इसकी बजाय उतनी रकम पर ही लगेगा, जितनी खाते से निकाली जाती है.

कैसे ले ओवरड्रॉफ्ट का फायदा

अगर आपकी EMI, SIP या कोई चेक लगा हुआ है तो इसके बाउंस होने के चांस भी रहते हैं. लेकिन ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने पर इस दुविधा से बचा जा सकता है. 

सैलरी ओवरड्रॉफ्ट एक तरह से लोन ही होता है. इसमें आप अपने अकाउंट बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं. यह सुविधा सरकारी और प्राइवेट, दोनों बैंक देते हैं लेकिन इसको लेकर नियम और शर्तें अलग-अलग होती हैं. बैंक के साथ आपका संबंध कैसा है, आपकी सैलरी कितनी है और सिबिल स्कोर कितना अच्छा है, इन तमाम बिंदुओं के आधार पर बैंक आपको ओवरड्रॉफ्ट लिमिट प्रदान करता है. 

सैलरी ओवरड्राफ्ट की लिमिट क्या होती  है?

हर बैंक का सैलरी ओवरड्राफ्ट के लिए नियम और ब्याज दरें अलग अलग होती हैं. कई बैंक अपने अच्छे ग्राहकों को पहले से ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का ऑफर देते हैं. कुछ बैंक आपकी मंथली सैलरी का 2-3 गुना तक ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा देते हैं. जबकि कुछ बैंक एक महीने की सैलरी का 80-90 परसेंट तक ही यह सुविधा देते हैं. कुछ बैंक के लिए ओवरड्राफ्ट कैप के नियम पर काम करते हैं. इसकी अधिकतम लिमिट 4-5 लाख रुपए तक हो सकती है. कुछ बैंकों के लिए यह कैप 1-1.5 लाख रुपए तक होता है.

मिनटों में निकाल सकते हैं पैसे

यह ओवरड्रॉफ्ट प्री-अप्रूव्ड होता है और इसकी एक लिमिट होती है. लिमिट तक पैसा आप किसी भी वक्त मिनटों में निकाल सकते हैं. इन पैंसों से आप मेडिकल इमरजेंसी, EMI, चेक बाउंस, SIP बाउंस जैसी घटनाओं से बच सकते हैं. ओवरड्रॉफ्ट सुविधा के लिए हर बैंक के अपने-अपने नियम होते हैं.

ब्याज दर ज्यादा होती  है

ओवरड्रॉफ्ट एक तरह से इंस्टैंट लोन की तरह ही है. इसके लिए आपको ब्याज का भी भुगतान करना होता है. हालांकि सैलरी ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले कुछ और पहलुओं को भी ध्यान में रखना जरूरी होता है. जैसे, अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो प्रोसेसिंग फीस भी लगती है. इंट्रेस्ट रेट पर्सनल लोन के मुकाबले ज्यादा होता है. एक और बात ध्यान देने वाली है कि ओवरड्रॉफ्ट का रीपेमेंट ईएमआई की तरह नहीं होता है. आप धीरे-धीरे इसे चुका सकते हैं और इंट्रेस्ट केवल उतने अमाउंट पर लगता है जितना आपने उपयोग किया है.


उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई हो तो पोस्ट like share और कमेंट जरुर करे और अपने मिलने वालो को अवश्य बताये !

उपर दी गई जानकारी मे अगर यदि आपका कोई भी विचार,सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए जिससे हम आपकी मदद कर सकें !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ! इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद




1 Comments

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

  1. A loan for salaried individuals can provide financial assistance for various needs, such as medical emergencies or home repairs. With affordable interest rates and flexible repayment options, it can be a practical solution for managing expenses.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post