RGHS | राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना Rajasthan Government Health Scheme

RGHS | राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना Rajasthan Government Health Scheme

RGHS | राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना Rajasthan Government Health Scheme




राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई RGHS - राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना ( राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) Rajasthan Government Health Scheme का लाभ प्रदेश के लगभग 13.50 लाख परिवारों के 65 लाख लोगों को मिलेगा । प्रदेश में 8 लाख सरकारी कर्मचारियों, 3.28 लाख पेंशनर्स, 17703 पंचायतीराज कर्मचारियों, 29399 शहरी निकायों के कर्मचारियों और 26490 स्वायतशासी बोर्ड निगमों के कर्मचारियों को इलाज की सुविधा मिलेगी। वित्त (बीमा) विभाग ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) शुरू कर दी है। आइये, RGHS - राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना ( राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) Rajasthan Government Health Scheme की पूर्ण जानकारी व आदेशों का अध्ययन करते है।

  • मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, अखिल भारतीय सेवा, न्यायिक सेवा के अधिकारियों व सेवानिवृत्त अधिकारियों, राज्य कर्मचारियों, राज्य सेवा से, निकायों, मण्डलों, कॉर्पोरेशन आदि से सेवानिवृत्त पेंशनरो के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम शुरू की है ।
  • योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने OPD/ DAY CARE TREATMENT) पर कैशलेस उपचार सुविधा मिलेगी।
  • 01:01:2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को सामान्य बीमारी के लिए 5 लाख रुपये और गंभीर बीमारी के लिए अतिरिक्त रू 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा प्रति वर्ष प्रति परिवार की गई है।
  • राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना एवम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना दोनों योजनाओं के प्रारम्भ होने के बाद प्रदेश के हर नागरिक को निशुल्क चिकित्सा लाभ मिलेगा इन योजनाओं में अमीर, गरीब, छोटे, बड़े, शहरी ग्रामीण सभी वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित होंगे ।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड या जन आधार रसीद संख्या जरूरी है, इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा।

RGHS से सम्बंधित नवीनतम अपडेट | Latest Updates related to RGHS

RGHS स्पष्टीकरण आदेश दिनांक 20 जुलाई 2021 | RGHS Clarification Order Dated 20 July 2021


राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को CGHS की तर्ज पर चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में परिपत्र संख्या 2 दिनांक 14 जुलाई 2021



RGHS and PAY-MANAGER | आरजीएचएस एवम पेमेनेजर RGHS 297

आरजीएचएस स्कीम में कटौती हेतु पेमैनेजर पर नया हेड प्रारंभ किया जा चुका है।


RGHS DEDUCTION | आरजीएचएस कटौती

RGHS की कटौती एड हो रही है. 2 स्टेप पूरी करनी है:-

1• Authorisation- Bulk Deductions - में ग्रुप, कटौती (RGHS) स्लैब को सलेक्शन कर और कार्मिक सलेक्ट कर सब्मिट करें।

2.Authorisation- Employee pay detail- RGHS राशि को अमाउंट @ से एडिट कर सही राशि भरकर सब्मिट करें।

RGHS पंजीयन के संबंध में आज दिनांक 14 जुलाई 2021 का स्पष्ट आदेश


आरजीएचएस कटौती नियम | RGHS Deduction Rules


राजस्थान सरकार के वित्त ( बीमा) विभाग का आदेश क्रमांक F5 (5) Fd / Insurance / 2020 Part 11 Jaipur Dated: 07 Jul 2021 द्वारा राज्य कर्मचारियों और और पेन्शनर हेतु RGHS Deduction for Rajasthan State Employee and Pensioner हेतु निम्न निर्देश प्रदान किए गए है।

Rajasthan Government Health Scheme Fund हेतु कटौती दिनांक 1 जुलाई 2021 का प्रभावी होगी। जिसकी कटौती माह जुलाई 2021 Paid in 1st अगस्त 2021 के वेतन के शुरू की जावेगी।

1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को राज मेडीक्लैम पॉलिसी में बने रहने या Rajasthan Government Health Scheme में लाभार्थी होने के लिए रजिस्टर करने में से किसी एक के चयन का विकल्प देना होगा । और यदि वे Rajasthan Government Health Scheme योजना में सम्मिलित होने का विकल्प देते है तो उनके वेतन से प्रतिमाह उक्त तालिका के अनुसार कटौती की जावेगी।

• 1-1-2004 को या उसके बाद नियुक्त सेवानिवृत्त कार्मिक इस योजना में उक्त मासिक Subscription पर शामिल हो सकते है, उक्त वर्णित दरों पर एक साथ 10 वर्ष की कटौती कराने पर आजीवन सुविधा के साथ इसमें शामिल हो सकते है।

• बजट मद Rajasthan Government Health Scheme योजना में सब्स्क्रिप्शन हेतु - 8342-00-120 (69)

राज्य सरकार ने राज्य के समग्र स्वास्थ्य देखभाल और विकास के दृष्टिकोण से प्रमुख क्षेत्रों में से एक के रूप में चिकित्सा देखभाल की पहचान की है। माननीय मुख्यमंत्री जी पॉइंट नं. वित्तीय वर्ष 2021 के बजट भाषण के 244 ने नई राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) की घोषणा की है । राज्य चिकित्सा सुविधाओं की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी चिकित्सा योजनाओं को एक ही छत के नीचे डालने और इस तरह इसे राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के रूप में पुनर्गठित करने की आवश्यकता है ।

RGHS में  कौन पंजीकरण करवा सकता हैं ? Who can register with RGHS now?

इसके लिए पंजीकरण खुला है।

सेवारत कर्मचारी श्रेणी | Serving employee category

  • सेवारत कर्मचारी श्रेणी:
  • विधायक
  • राज्य मंत्री
  • न्यायिक अधिकारियों की सेवा
  • सेवारत कर्मचारी (01-01-2004 से पहले)
  • सेवारत कर्मचारी (01-01-2004 को और उसके
  • सेवारत एआईएस अधिकारी
  • सब कर्मचारी जिनकी कर्मचारी आईडी राजईआरपी ( जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल, आरवीपीएनएल, आरवीयूएनएल, जेडीवीवीएनएल, रीको, आरएसएमएम, राजईआरपी (जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल, आरवीपीएनएल, आरवीयूएनएल, जेडीवीवीएनएल, रीको, आरएसएमएम, आरआईएसएल, जेएमआरसी) पर है और PRIPaymanager.raj.nic.in

पेंशनभोगी श्रेणी | pensioner category


  • पेंशनभोगी और परिवार पेंशनभोगी (आरसीएस पेंशन नियम, 1996)
  • न्यायिक अधिकारी (पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशन भोगी)
  • एआईएस अधिकारी (पेंशनभोगी और परिवार पेंशनभोगी)


Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post