आयकरदाता को सभी प्रकार की आय और TDS/TCS की जानकारी एक ही जगह होगी उपलब्ध,Annual Information Statement !

आयकरदाता को सभी प्रकार की आय और TDS/TCS की जानकारी एक ही जगह होगी उपलब्ध,Annual Information Statement !


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स के लिए एक नया उपकरण – एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) पेश किया है। इस प्रपत्र में करदाता के  सालभर में किए गए सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन  की जानकारी होगी।


क्या है AIS ? 👇

AIS एक व्यापक विवरण है, जिसमें एक वित्तीय वर्ष में आपके द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेनदेन का विवरण होता है, यानी इसमें वह जानकारी होती है जो आयकर अधिनियम, 1961 के तहत निर्दिष्ट होती है। एआईएस में विभिन्न स्रोतों से अर्जित आय से संबंधित जानकारी होती है, जैसे- वेतन, लाभांश, बचत खाते से ब्याज, आवृत्ति जमा (RD), इक्विटी शेयरों की खरीद-बिक्री, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड आदि। इसके अलावा स्टेटमेंट में TDS, TCS और टैक्स डिमांड या रिफंड से संबंधित जानकारी भी होती है।

अब तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, कर योग्य आय और टीडीएस  से जुड़ी जानकारी उपलब्‍ध कराने के लिए फॉर्म 26AS जारी करता रहा है।


हाल ही में आयकर विभाग ने घोषणा की थी कि करदाता अब ई-फाइलिंग पोर्टल (e-Filing portal) पर सालभर के अपने लेखा-जोखा या वार्षिक सूचना विवरण (AIS) हासिल कर सकते हैं।
 
महत्वपूर्ण बिन्दु :-
👉AIS में एक वित्तीय वर्ष में आपके द्वारा किए गए सभी वित्तीय लेनदेन का विवरण होता है।

👉एआईएस (Annual Information Statement) को दो भागों में बांटा गया है।

👉करदाता ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर एआईएस डाउनलोड कर सकते हैं।

👉 यहकरदाताओं के बारे में आयकर विभाग के पास उपलब्ध जानकारी का एक व्यापक नजरिया प्रदान करता है।

👉 नए एआईएस में ब्याज , लाभांश , प्रतिभूति लेनदेन , म्यूचुअल फंड लेनदेन और विदेशी रेमिटेंस से संबंधित जानकारी उपलब्ध होगी ।

👉 कैसे डाउनलोड करें एआईएस विवरण ?

1.सबसे पहसे करदाता ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं। 

2.अब पैन कार्ड , आधार कार्ड या यूजर आईडी से लॉग इन करें।

3. अब 'सर्विसेज' सेक्शन में 'Annual Information Statement (AIS)' पर क्लिक करें। 

4. पीडीएफ फॉर्मैट में एआईएस स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ या जेएसओएन विकल्प चुनें और 'डाउनलोड' पर क्लिक करें। 

4.अब एआईएस का पीडीएफ खोलें और इसमें अपना पैन कार्ड नंबर कैपिटल में और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में डाल दें।जैसे आपका RXXXX2222L एवं जन्मतिथि 01.01.1990है तो पासवर्ड होगा👉 RXXXX2222L01011990.

AIS/एआईएस को दो भागों में बांटा गया है-

👉पहले भाग में सामान्य जानकारी होती है जैसे पैन, मास्क्ड आधार नंबर, करदाता का नाम, जन्म तिथि आदि। 

👉वहीं दूसरे भाग में टीडीएस, टीसीएस, वित्तीय लेनदेन, करों का भुगतान, टैक्स डिमांड और रिफंड व अन्य जानकारी दी होती है।

"करदाता की सहायता के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उपलब्ध करवाया गया  एआईएस अतिमहत्वपूर्ण प्रपत्र है जिसमें आयकरदाता को अपनी सभी प्रकार की आय और टीडीएस, टीसीएस की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी।आईटीआर भरने से पहले एआईएस देखने मात्र  से टैक्स और इनकम मिसमैच जैसी समस्याएं नहीं होगी।"

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें !
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Post a Comment

ऑनलाइन गुरुजी ब्लॉग में आपका स्वागत है
ऑनलाइन गुरुजी,ब्लॉग में आप शैक्षिक सामग्री, पाठ्यपुस्तकों के समाधान के साथ पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शैक्षिक सामग्री भी यहाँ उपलब्ध कराई जा रही है। यह वेबसाइट अभी प्रगति पर है। भविष्य में और सामग्री जोड़ी जाएगी। कृपया वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें!

Previous Post Next Post